'कांग्रेस ही हत्यारी है, गला दबाकर मारी है', प्रभात पांडेय का शव गोरखपुर पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश

Edited By Imran,Updated: 19 Dec, 2024 01:23 PM

villagers raised slogans when pandey s body reached gorakhpur

लखनऊ के कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के युवा नेता प्रभात पांडे कल शाम को बेहोशी की हालत में पाए गए। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रभात पांडे की मौत के बाद उनका शव गोरखपुर स्थित...

लखनऊ : लखनऊ के कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के युवा नेता प्रभात पांडे कल शाम को बेहोशी की हालत में पाए गए। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रभात पांडे की मौत के बाद जब उनका शव गोरखपुर स्थित उनके पैतृक गांव लाया गया, तो कांग्रेस नेता के अंतिम दर्शन के लिए गांव वालों का हुजूम उमड़ पड़ा। कांग्रेस नेता की मौत से गुस्साए लोगों ने 'कांग्रेस ही हत्यारी है, गला दबाकर मारी है' जैसे नारे लगाए। 

राहुल-प्रियंका मुर्दाबाद के लगे नारे
कांग्रेस के युवा नेता की मौत से उनके गांव में काफी जन आक्रोश देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने 'कांग्रेस ही हत्यारी है, गला दबाकर मारी है' और राहुल-प्रियंका मुर्दाबाद के नारे लगाए। बता दें कि प्रभात पांडेय के अंतिम संस्कार में यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे। अंतिम संस्कार के दौरान भारी पुलिस तैनात रही। 

2 घंटे तक कांग्रेस कार्यालय में बेसुध पड़ा रहा प्रभात 
इस बीच मृतक के चाचा मनीष पांडेय का अहम बयान सामने आया है। उनहोंने कहा कि घटना वाले दिन उन्हें कांग्रेस कार्यालय से फोन आया कि 2 घंटे से उनका भतीजा प्रभात कांग्रेस कार्यालय में बेसुध पड़ा है। जिसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मनीष पांडेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब इतनी देर तक प्रभात कांग्रेस कार्यालय में बेसुध पड़ा रहा तो किसी ने उसे पहले अस्पताल क्यों नहीं पहुंचाया। वे इस मामले की निष्पक्ष जांच चाहते हैं। 

प्रभात पांडे की मौत मामले ने पकड़ा तूल 
फिलहाल, प्रभात पांडे की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। एक के बाद राजनेताओं के इस मामले में बयान सामने आ रहे हैं। वहीं आज सुबह पुलिस भी कांग्रेस कार्यालय पर जांच के लिए पहुंची थी। प्रभात दो घंटे तक कांग्रेस दफ्तर में बेहोश पड़ा रहा, जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। इस बात के सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं, कार्यकर्ता की मौत कैसे हुई, इसके लिए जिम्मेदार कौन है। इस बीच मृतक के परिजनों ने हत्या का केस दर्ज करा दिया है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!