Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 Apr, 2025 10:00 AM

Varanasi News: उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के जंसा थाना क्षेत्र में चौखंडी स्टेशन के पास एक दुखद घटना हुई, जिसमें एक मां ने अपने 2 मासूम बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना पारिवारिक विवाद और पति-पत्नी के बीच अविश्वास के कारण...
Varanasi News: उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के जंसा थाना क्षेत्र में चौखंडी स्टेशन के पास एक दुखद घटना हुई, जिसमें एक मां ने अपने 2 मासूम बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना पारिवारिक विवाद और पति-पत्नी के बीच अविश्वास के कारण हुई बताई जा रही है।
7 साल पहले विकास पटेल से हुई थी मीनू की शादी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मीनू (30) की शादी 7 साल पहले विकास पटेल से हुई थी। उसके 2 बच्चे, 4 साल का विपुल और 6 साल का विप्लव हैं। शादी के पहले कुछ साल तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन जब विकास और उसका भाई सूरत में काम करने चले गए, तब मीनू के प्रति विकास का शक बढ़ गया। वहीं, मीनू भी विकास पर शक करती थी कि उसका संबंध उसकी जेठानी से है। इस कारण दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे।
अपनी पत्नी और बच्चों का खर्च भी नहीं उठाता था विकास
मीनू के भाई कमलेश ने बताया कि विकास अपनी पत्नी और बच्चों का खर्च भी नहीं उठाता था। इसके अलावा, ससुराल के लोग भी मीनू को प्रताड़ित करते थे। एक बार तो मीनू को उसके ससुर और जेठानी ने घर से पीटकर बाहर निकाल दिया। मीनू ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने उसे आश्वासन देकर वापस भेज दिया। जब मीनू घर लौटी, तो ससुराल के लोगों ने उसके कमरे का ताला लगा दिया और उसे घर में प्रवेश नहीं करने दिया।
पुलिस ने सास, ससुर और जेठानी को गिरफ्तार कर भेज दिया जेल
बताया जा रहा है कि जब मीनू ने अपने पति विकास को इस बारे में बताया, तो उसने भी मदद करने से इनकार कर दिया। मीनू के मायके से लोग मदद के लिए आए, लेकिन ससुराल वाले उनसे भी बदसलूकी करने लगे। अंततः मीनू ने हताश होकर अपने दोनों बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। कमलेश की शिकायत पर पुलिस ने मीनू की सास सुदामा देवी, ससुर लोधी पटेल और जेठानी रेशमा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सास, ससुर और जेठानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मीनू के भाई की तहरीर पर की गई कार्रवाई: थानेदार दुर्गा सिंह
वहीं जंसा थाना के थानेदार दुर्गा सिंह ने बताया कि मीनू के भाई की तहरीर पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि पारिवारिक कलह और विवाद ही इस आत्मघाती कदम का कारण थे। मीनू का पति और जेठ सूरत में काम करते थे, जबकि मीनू बच्चों के साथ अपने ससुराल में अकेली रहती थी। पुलिस ने यह भी कहा कि मीनू की भूखमरी की बात गलत है, क्योंकि उसका मायका पास में था और विकास पैसे भी भेजता था। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की है।