Edited By Purnima Singh,Updated: 12 Feb, 2025 05:58 PM
![upset with boyfriend s blackmailing ma student sets herself on fire](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_57_382874040single297-ll.jpg)
उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में बीबीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 22 वर्षीय MA की छात्रा ने खुद को आग लगा ली। जिसके बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। छात्रा को गंभीर हालत में मेरठ के एक अस्पताल में...
बुलंदशहर (वरुण शर्मा) : उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में बीबीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 22 वर्षीय MA की छात्रा ने खुद को आग लगा ली। जिसके बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। छात्रा को गंभीर हालत में मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
बॉयफ्रेंड और उसके परिवार को ठहराया मौत का जिम्मेदार
मृतका ने अपने सुसाइड नोट में एक युवक और उसके परिवार को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। मृतक छात्रा के परिवार के अनुसार, छात्रा और आरोपी युवक के बीच पहले से ही प्रेम संबंध था। लेकिन बाद में यह संबंध विवाद का रूप ले लिया। परिजनों का कहना है कि युवक और उसके परिवार ने छात्रा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। उन्हें बार-बार धमकियां दी जा रही थीं, जिससे छात्रा तनाव में आ गई थी। इस उत्पीड़न के कारण ही छात्रा ने अपने जीवन को समाप्त करने का कदम उठाया।
छात्रा को धमका था युवक और उसका परिवार
मृतक छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में आरोप लगाया था कि आरोपी युवक और उसके परिवार के लोग उसे लगातार धमका रहे थे। उसने यह भी लिखा था कि वे उसे परेशान करने के साथ-साथ उसकी परिवारिक शांति को भी बिगाड़ रहे थे। छात्रा ने स्पष्ट रूप से अपनी मौत का जिम्मेदार आरोपी युवक और उसके परिवार को ठहराया। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_45_222542261untitled.jpg)
पुलिस ने यह पुष्टि की है कि वे पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक और उसके परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मृतक छात्रा को पहले मेरठ के अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसकी हालत गंभीर थी। डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
पूरे मामले में जानकारी देते हुए सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह ने बताया कि एमए की छात्रा ने सुसाइड किया है, सुसाइड का कारण प्रेम प्रसंग है। वहीं मृतिका द्वारा लिखा हुआ एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने एक लड़के व परिवार को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। फिलहाल पुलिस ने लड़के की मां को अरेस्ट कर लिया है। जबकि अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। पुलिस पूरे मामले में गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है।