Edited By Purnima Singh,Updated: 11 Feb, 2025 03:00 PM
![businessman s wife committed suicide by writing suicide note](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_00_124924818single266-ll.jpg)
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक कारोबारी की पत्नी के सुसाइड का मामला सामने आया है। युवती का शव रविवार रात कमरे में फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। कर्नलगंज...
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक कारोबारी की पत्नी के सुसाइड का मामला सामने आया है। युवती का शव रविवार रात कमरे में फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। कर्नलगंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस को सूचना दिए बिना फंदे से उतारा गया शव
पुलिस को मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि स्वेच्छा से सुसाइड कर रही हूं, जिंदगी से मन ऊब गया है। वहीं, ज्योति के बड़े भाई प्रदीप शिवहरे ने मारकर शव लटकाने की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह उनको घटना की जानकारी मिली। प्रयागराज आए तो मालूम हुआ कि देर-रात ज्योति का शव पंखे पर लटका पाया गया। प्रदीप शिवहरे ने आरोप लगाया कि बिना पुलिस को सूचना दिए ही उसे फंदे से उतार दिया गया।
दो महीने पहले हुई थी शादी
बता दें कि मूलरूप से कानपुर के नरवल की रहने वाली ज्योति शिवहरे उम्र 32 साल का विवाह 28 नवंबर 2024 को प्रयागराज के कटरा लक्ष्मी टॉकिज के पास स्थित माधव कुंज के निवासी संदीप जायसवाल से हुआ था। संदीप का कटरा में कॉपी-किताब का कारोबार है। ज्योति शिवहरे अपनी तीनों बहनों में सबसे छोटी थीं। उनकी शादी में लगभग 12 लाख रुपये खर्च हुए थे। प्रदीप शिवहरे ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ससुराल वाले परेशान करते थे। हो न हो इन्हीं लोगों ने मेरी बहन को मारकर पंखे पर लटकाया है।