Edited By Mamta Yadav,Updated: 12 Feb, 2025 05:59 PM
![relationship shamed to break the relationship with his sister in law](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_20_12_000159976jija-ll.jpg)
उत्तर प्रदेश के बरेली से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने अपनी साली को बदनाम करने और उसका रिश्ता तुड़वाने के लिए हदें पार कर दीं। उसने साली की आपत्तिजनक तस्वीरें कस्बे में कई जगह चस्पा कर दीं। इस करतूत से युवती को गहरा सदमा लगा है। वहीं...
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने अपनी साली को बदनाम करने और उसका रिश्ता तुड़वाने के लिए हदें पार कर दीं। उसने साली की आपत्तिजनक तस्वीरें कस्बे में कई जगह चस्पा कर दीं। इस करतूत से युवती को गहरा सदमा लगा है। वहीं पीड़िता के पिता ने दामाद सहित 6 लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
साली की शादी तय होने के बाद से नाराज है जीजा
बता दें कि फतेहगंज पूर्वी निवासी पीड़ित युवती के पिता का कहना है कि हाल ही में उन्होंने छोटी बेटी का रिश्ता तय किया है। आरोपी उसकी छोटी बेटी की शादी तय होने के बाद से नाराज हैं। वह रिश्ता तुड़वाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि बड़ी बेटी के पति से उनकी अनबन है। आरोपी छोटी बेटी की शादी नहीं होने देना चाहते हैं। उसे बदनाम करने के लिए आरोपियों ने पोस्टर पर बेटी का आपत्तिजनक फोटो लगाने के साथ ही उसका मोबाइल नंबर भी लिख दिया। इतना ही नहीं पोस्टर पर बेटी के बारे में अश्लील बातें लिखी गई हैं। रेलवे की दीवार पर पोस्टर चस्पा किए जाने की जानकारी पर आसपास के लोगों ने इन्हें हटा दिया। अश्लील पोस्टर कस्बे में चस्पा किए जाने की जानकारी के बाद से बेटी तनाव में आ गई। वह किसी से बात नहीं कर रही।
विरोध करने पर गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी
शिकायतकर्ता का कहना है कि इस बाबत उन्होंने आरोपियों से विरोध जताया तो उनसे अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की गई। जान से मारने की धमकी दी गई। सोमवार देर रात थाने पहुंचकर पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।