Edited By Purnima Singh,Updated: 31 Jan, 2025 05:50 PM

इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने बीते रविवार 26 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ में सुबह पांच बजे डुबकी लगाई। महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं के बीच संगम में डुबकी लगाने का अपना अनुभव उन्होंने शेयर किया है। LinkedIn पर लिखते हुए उन्होंने अपने इस अनुभव को...
लखनऊ : इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने बीते रविवार 26 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ में सुबह पांच बजे डुबकी लगाई। महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं के बीच संगम में डुबकी लगाने का अपना अनुभव उन्होंने शेयर किया है। LinkedIn पर लिखते हुए उन्होंने अपने इस अनुभव को विनम्र और कृतज्ञतापूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ की यादें उनके साथ हमेशा रहेंगी। एल्बर्स ने अपने पोस्ट के माध्यम से महाकुंभ में भारी भीड़ के दौरान इंडिगो की प्रयागराज एयरपोर्ट टीम के काम की भी सराहना की।
महाकुंभ भारत की संस्कृति और धरोहर के संगम का प्रतीक - एल्बर्स
एल्बर्स ने LinkedIn पर लिखा, 'प्रयागराज में महाकुंभ, जो 144 वर्षों में एक बार होता है... पृथ्वी पर मानवता का सबसे बड़ा संगम है। 45 करोड़... 450 मिलियन श्रद्धालु केवल 45 दिनों में। इसका पैमाना समझना मुश्किल है... यह यूरोप की जनसंख्या के समान है और अमेरिका से भी अधिक है। इस हफ्ते, गणतंत्र दिवस पर, मैं महाकुंभ मेला में था, जो भारत की संस्कृति, आध्यात्मिकता और धरोहर के संगम का प्रतीक है।'
'महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूँ'
उन्होंने आगे लिखा,'कोई शब्द, वाक्य या तस्वीर इस स्थान या उसकी ऊर्जा का ठीक से वर्णन नहीं कर सकती। मैंने सुबह 5 बजे पवित्र संगम में पवित्र स्नान किया, लगभग एक मिलियन लोगों के साथ, मंत्रों, प्रार्थनाओं, भक्ति और मानवता की एकता से घिरा हुआ। इतने में एक अविश्वसनीय शांति का अनुभव हुआ। इस दिव्य अनुभव का हिस्सा बनने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूँ, यह एक जीवनभर की याद रखने योग्य और अद्वितीय अनुभव है।'