UP के 9 जिलों में UPSC प्री एग्जाम शुरू,  474 सेंटर्स पर 2.17 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 16 Jun, 2024 10:35 AM

upsc pre exam begins in 9 districts of up 2 17 lakh candidate

UPSC प्री-2024 की परीक्षा आज प्रदेश के 9 जिलों में हो रही है। पहली शिफ्ट में 9:30 बजे से एग्जाम शुरू हुआ, जो 11:30 बजे...

लखनऊ: UPSC प्री-2024 की परीक्षा आज प्रदेश के 9 जिलों में हो रही है। पहली शिफ्ट में 9:30 बजे से एग्जाम शुरू हुआ, जो 11:30 बजे खत्म होगा। एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले कैंडिडेट्स की एंट्री करा दी गई। चेकिंग के बाद कैंडिडेट्स को एग्जाम हॉल में भेजा गया। लोकसभा चुनाव के चलते करीब 20 दिन लेट होने वाली इस परीक्षा में 44 हजार से अधिक कैंडिडेट्स के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। परीक्षा का आयोजन 2 शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट में पेपर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगा। 

यूपी में 474 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 2 लाख 17 हजार 697 कैंडिडेट्स दो शिफ्ट में एग्जाम देंगे। परीक्षा लखनऊ, प्रयागराज, आगरा, अलीगढ़, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर, गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर जिले में आयोजित हो रही है। परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी सेंटरों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट व फोर्स तैनात किए गए हैं।

बता दें कि रविवार 16 जून को होने वाली यूपीएससी प्री परीक्षा के लिए लखनऊ में कुल 87 केन्द्र बनाए गए हैं। सभी केन्द्रों पर 1-1 स्थानीय पर्यवेक्षको को भी नियुक्त किया गया है। उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में सभी आवश्यक दस्तावेज ले जाने होंगे। इसमें यूपीएससी सीएसई एडमिट कार्ड 2024, दो पासपोर्ट आकार के फोटो और एक वैध सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी, जैसे मूल आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट या कोई अन्य फोटो आईडी प्रमाण शामिल है। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!