UP Weather News: जल्द भीषण गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत, IMD ने 20 से ज्यादा शहरों में जारी किया बारिश का अलर्ट

Edited By Pooja Gill,Updated: 23 Apr, 2023 11:32 AM

up weather news soon people will get

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया है। प्रदेश में पड़ रही भयंकर गर्मी से लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, कल प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इसके लिए IMD...

लखनऊः उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया है। प्रदेश में पड़ रही भयंकर गर्मी से लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, कल प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इसके लिए IMD ने 20 से अधिक शहरों में अलर्ट जारी क‍िया। कई जिलों में आज सुबह से बादलों की आवाजाही है। जिससे सूरज की तपिश से थोड़ी राहत मिलेगी।

PunjabKesari

बता दें कि, प्रदेश में इस बार भयंकर गर्मी पड़ रही है। साथ ही गर्म हवाएं भी चलनी शुरू हो गई थी। लेकिन, कई जिलों बीते शुक्रवार को आंधी और बारिश, हवा के साथ-साथ बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया। अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे लुढ़क गया और न्यूनतम तापमान में करीब पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ गई। इसके बाद अब मौसम विभाग ने भी राहत भरी खबर दी है। अगले तीन दिनों तक बादल, आंधी और वर्षा का मौसम बना रह सकता है। इससे तापमान में और गिरावट आएगी। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में बारिश की कोई आशंका नहीं हैं। सिर्फ तापमान में ही बढ़ोतरी होगी। अप्रैल के अंतिम दिनों में लू चलने की भी संभावना हैं। मई के बीच में लू चरम पर होगी और लोगों को उससे बचाव की जरूरत होगी।

यह भी पढ़ेंः Prayagraj: आज उमेश पाल की मां और पत्नी से मुलाकात करेंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्य, दोपहर 2 बजे जाएंगे उनके घर

PunjabKesari

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, संतकबीरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बंदायूं, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर,  और आसपास इलाकों में गरज के साथ बारिश और तेज हवाओं के चलने की चेतावनी जारी की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!