mahakumb

UP Election 2022: पांचवें चरण की 61 सीटों पर वोटिंग खत्म, 6 बजे तक 55% मतदान

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 27 Feb, 2022 06:03 PM

up voting begins for 61 seats in the fifth phase

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। 6 बजे तककुल 55% वोटिंग दर्ज की गई है। पांचवें चरण के चुनाव में कुल 61 विधानसभा क्षेत्रों में 693 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 90 महिला...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। 6 बजे तक कुल 55% वोटिंग दर्ज की गई है। पांचवें चरण के चुनाव में कुल 61 विधानसभा क्षेत्रों में 693 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 90 महिला प्रत्याशी हैं। मतदान में 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किए जिनमें 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला तथा 1727 तृतीय लिंग (ट्रांसजेंडर) के मतदाता हैं।

 

S.no विधानसभा क्षेत्र 9 बजे का मतदान प्रतिशत 11 बजे का मतदान प्रतिशत 1 बजे का मतदान प्रतिशत 3 बजे का मतदान प्रतिशत 5 बजे का मतदान प्रतिशत 6 बजे का मतदान प्रतिशत
1. अमेठी 08.67% 20.90% 34.08% 46.45% 52.77% 55.86%
2. रायबरेली 07.48% 20.11% 33.64% 46.86% 56.06% 56.60%
3. सुल्तानपुर 09.00% 22.48% 34.61% 46.47% 54.88% 56.42%
4. चित्रकूट 08.80% 26.00% 39.08% 51.67% 59.64% 61.34%
5. प्रतापगढ़ 07.77% 20.00% 33.59% 42.29% 50.25% 52.65%
6. कौशांबी 08.40% 25.05% 37.02% 48.70% 57.01% 59.56%
7. प्रयागराज 06.95% 18.62% 33.00% 42.29% 50.89%  53.77%
8. बाराबंकी 06.11% 18.44% 36.25% 45.50%

54.78%

65.37%
9. अयोध्या 09.44% 24.00% 38.79% 51.45% 56.09% 59.49%
10. बहराइच 07.45% 22.79% 37.25% 48.66% 55.00% 57.07%
11. श्रावस्ती 09.61% 23.18% 36.56% 49.04% 57.23% 57.24%
12. गोंडा 08.37% 22.34% 34.00% 45.50% 54.31% 56.03%

 

- प्रयागराज  में पोलिंग बूथ से 10 मीटर की दूरी पर बम विस्‍फोट होने से हड़कंप मचा, इसमें दो लोग घायल हए हैं।एक व्‍यक्ति की मौत हुई तो एक  घायल हुआ है। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी समेत काफी फोर्स मौके पर पहुंच गया है। यह पूरा मामला प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र का है।

-अयोध्या- गोसाईगंज की भाजपा प्रत्याशी व खब्बू तिवारी की पत्नी आरती तिवारी ने किया मतदान. बरईपारा मतदान केंद्र पर किया मताधिकार का प्रयोग। आरती तिवारी ने कहा- मेरा वोट राष्ट्रहित और राष्ट्रवाद को, मेरा वोट भाजपा को। मेरा वोट कमल निशान को। आज अपने गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड मया में अपने निज ग्रामसभा बरईपारा में मतदान किया।

- अमेठी में वोटर आईकार्ड चेक करने को लेकर हुआ विवाद। बूथ पर तैनात सीआरपीएफ के जवान अमनदीप को ग्रामीणों ने पीटा। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार। मौके पर कई थानों की फोर्स मौजूदय़। समाजवादी पार्टी ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर EC को संज्ञान लेने का किया आग्रह। सीआरपीएफ के कमांडेंट भी मौके पर पहुंचे। अमेठी के धौरहरा गांव का मामला।

-अमेठी विधानसभा सीट के बेलखरी में स्थित बूथ संख्या 198 पर ईवीएम मशीन खराब हो गई है। कौशांबी की चायल विधानसभा 253 के बूथ संख्या 238 पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान बाधित हुआ। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।

- श्रावस्ती जिले के विधानसभा 290 क्षेत्र के मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय लाल कैदुआ में ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार। सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक कुल 21 लोगों ने किया मतदान बाकी लोगों ने किया बहिष्कार।

-  समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि प्रतापगढ़ जिले की विधानसभा कुंडा-246 के बूथ संख्या 367, 368 पर जनसत्ता दल के कार्यकर्ता बूथ कैप्चर करने की कोशिश कर रहे हैं और मतदाताओं को मतदान करने से रोक रहे हैं। इसके अलावा विधानसभा-246 के बूथ संख्या 156, 157, 158 ग्राम सभा बेंती में जनसत्ता दल के कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं और मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें। 

 

 


- कुंडा से सपा प्रत्याशी गुलशन का आरोप- मेरे गाड़ी में तोड़ फोड़ हुई, दबंगो ने फायरिंग भी की, राजा भैया के समर्थकों पर आरोप, कुंडा के पहाड़पुर बहनोई की घटना

- पट्टी विधानसभा केसर वजीरपुर मतदान केंद्र पर कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने मतदान किया। वहीं, सांसद लल्लू सिंह ने भी मतदान किया।
PunjabKesari

- भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान आज प्रयागराज, बाराबंकी और सुल्तानपुर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर पांचवें चरण के दौरान सुरक्षा के लिए तैनात है। विकलांग और बुजुर्ग मतदाताओं की सहायता कर रहें हैं।
PunjabKesari

-प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी संदीप यादव का वोट डालते हुए फोटो वायरल हो गया। मामले में पुलिस से शिकायत की गई है। आरोप है कि मोबाइल बूथ के अंदर कैसे गया। फिलहाल जॉर्ज टाउन पुलिस जांच में जुटी है।
PunjabKesari

- उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। वह सिराथू से चुनाव लड़ रहे हैं।
PunjabKesari

-  रघुराज प्रताप सिंह उर्फ ​​'राजा भैया', जो कुंडा से चुनाव लड़ रहे हैं, मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला, औऱ कहा  "अपना खुद का रिकॉर्ड तोड़ना अपने आप में एक चुनौती है ... 
PunjabKesari

- लखनऊ में भाजपा सासंद रीता बहुगुणा जोशी ने डाला वोट
PunjabKesari

- अयोध्या के पुजारी हनुमानगढ़ी व्यास दिगपाल दास ने वोट डाल दिया है। साथ ही अन्य साधू-संतों ने भी वोट डाले हैं। सुबह श्री हनुमंत संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साधु संतों ने मतदान किया।
PunjabKesari

- सिराथू से उपमुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार केशव प्रसाद मौर्य पांचवें चरण के मतदान के लिए निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र का दौरा करते हैं।
PunjabKesari
PunjabKesari

-प्रतापगढ़: कांग्रेस विधायक दल (CLP) की नेता और रामपुर खास से पार्टी की उम्मीदवार, आराधना मिश्रा ने संग्रामगढ़ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ी शक्ति आपका वोट है। देश और अपने भविष्य के लिए वोट करें
PunjabKesari
- यूपी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और इलाहाबाद पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ने ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में अपना वोट डाला।
PunjabKesari

-उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने घर पर पूजा अर्चना करने के बाद अपनी मां का लिया आशीर्वाद। आशीर्वाद लेने के बाद केशव प्रसाद मौर्य कड़ाधाम के शीतला मां मंदिर का दर्शन करेंगे 
PunjabKesari
PunjabKesari


- कौशाम्बी में पांचवें चरण के लिए मतदान शुरू, सुबह- सुबह लोगों में दिखा मतदान करने का उत्साह
PunjabKesari
PunjabKesari

- चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय राज्यमंत्री पी डब्लू डी ने अपने पैतृक गाँव रसिन के रतन नाथ इंटर कालेज में डाला वोट
PunjabKesari

 - कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 7:00 बजे से शुरू हुआ प्रतापगढ़ जिले में मतदान।। 24 लाख 43 हज़ार 576 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग।
PunjabKesari
PunjabKesari

इन 12 जिलों में हो रहा मतदान 
पांचवें चरण में सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले में मतदान होना है।
PunjabKesari
पांचवें चरण में ये हैं 10 हॉट सीटें
इस चरण की 61 सीटों में से 10 हॉट सीटें सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। अमेठी की जगदीशपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेश पासी चुनावी मैदान में हैं। सुरेश योगी सरकार में गन्ना विकास राज्यमंत्री हैं। कौशांबी जिले की सिराथू सीट इस चरण की सबसे हॉट सीटों में से एक है। यहां से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं। सपा ने मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन और अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल को टिकट दिया है। इस चुनाव में पूरे देश की नजर रामनगरी अयोध्या पर रहेगी। यहां से भाजपा के वेद प्रकाश मैदान में हैं। इलाहाबाद पश्चिम से योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह मैदान में हैं। इलाहाबाद दक्षिण से बीजेपी ने मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी को फिर से मैदान में उतारा है।
PunjabKesari
कुंडा से बाहुबली नेता राजा भैया ताल ठोकेंगे। राजा भैया 1993 से लगातार यहां से जीत हासिल करते आए हैं। प्रतापगढ़ की रामपुर खास सीट भी काफी अहम है। यहां से कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी की बेटी अराधना मिश्र मोना को टिकट दिया है। प्रतापगढ़ से अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल मैदान में हैं। वह इस बार सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। गोंडा जिले में पड़ने वाली इस सीट से भाजपा ने योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री को फिर से मैदान में उतारा है। रमापति योगी सरकार में समाज कल्याण मंत्री है। चित्रकूट से भाजपा ने योगी सरकार में राज्यमंत्री रहे चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय पर भरोसा जताया है।
PunjabKesari
पांचवें चरण में इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने गृह जिले कौशांबी के सिराथू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं जिनके मुकाबले समाजवादी पार्टी ने अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा है। पल्लवी पटेल की बहन और केंद्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल मौर्य के पक्ष में चुनाव प्रचार कर चुकी हैं, वहीं शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और सपा सांसद व जानीमानी अभिनेत्री जया बच्चन भी पल्लवी पटेल का प्रचार करने सिराथू पहुंची थीं। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी शुक्रवार को मौर्य समेत कई भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया था। पांचवें चरण में अयोध्या से लेकर प्रयागराज और चित्रकूट जैसे धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मतदान होना है।

अमेठी की पूर्व रियासत के मुखिया संजय सिंह अमेठी में इस बार भाजपा से उम्मीदवार हैं जबकि राज्य के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह प्रतापगढ़ जिले की पट्टी, खादी ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रयागराज जिले की पश्चिम विधानसभा सीट, नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी इसी जिले की दक्षिण सीट, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री गोंडा जिले की मनकापुर (सुरक्षित) और राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं। वर्ष 1993 से ही प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से चुनाव जीत रहे रघुराज प्रताप सिंह इस बार अपनी जनसत्ता पार्टी के टिकट पर अपनी परंपरागत सीट से चुनाव मैदान में हैं।

प्रतापगढ़ जिले में ही अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल समाजवादी गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में भाजपा को टक्‍कर दे रही हैं। कृष्णा पटेल नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां हैं। विधानसभा में कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ‘मोना' भी प्रतापगढ़ जिले की अपनी परंपरागत रामपुर खास सीट से किस्मत आजमा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांचवें चरण के उन निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया जहां मतदाता 27 फरवरी को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। प्रतिद्वंद्वी अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सत्तारूढ़ भाजपा को चुनौती देने के लिए अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा किया।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के मतदाताओं के लिए एक रैली को संबोधित किया था जो उत्तर प्रदेश में चल रहे चुनावों में उनकी पहली रैली थी, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने लंबे समय तक गांधी परिवार के गढ़ रहे अमेठी में एक संयुक्त रैली को संबोधित किया था। भाजपा की जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेठी, प्रयागराज, कौशांबी और बहराइच में कई रैलियों को संबोधित किया।

पांचवें चरण के लिए इन सीटों पर होगा चुनाव
यूपी के तिलोई, सलोन (सुरक्षित), जगदीशपुर (सुरक्षित), गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर (सुरक्षित), चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज (सुरक्षित), कुंडा, विश्वनाथ गंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर (सुरक्षित), चायल, फाफामऊ, सोरांव (सुरक्षित), फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा (सुरक्षित), कोरांव (सुरक्षित), कुर्सी, राम नगर, बाराबंकी, जैदपुर (सुरक्षित), दरियाबाद, रुदौली, हैदरगढ़ (सुरक्षित), मिल्कीपुर (सुरक्षित), बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, बलहा (सुरक्षित), नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिनगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर (सुरक्षित) व गौरा विधान सभा सीट

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!