UP Vidhanmandal session: एक घंटे स्थगन के बाद शुरू हुई यूपी विधानसभा की कार्यवाही

Edited By Pooja Gill,Updated: 16 Dec, 2024 12:44 PM

up vidhanmandal session up assembly proceedings

UP Vidhanmandal session: उत्तर प्रदेश विधानमंडल शीतकालीन सत्र की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित की गई थी। अब यह कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है...

UP Vidhanmandal session: उत्तर प्रदेश विधानमंडल शीतकालीन सत्र की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित की गई थी। अब यह कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है। सदन में विधानमंडल अध्यक्ष सतीश महाना का संबोधन हो रहा है। सदन में उन सदस्यों के श्रद्धांजलि दी गई, जिनका निधन हुआ है।दरअसल, विपक्ष के हंगामे के चलते विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही को स्थगित किया था। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि तीन साल के उनके कार्यकाल में पहली बार सदन को स्थगित करना पड़ा है। 

सदन शांतिपूर्वक और प्रभावी ढंग से चलेगा
बता दें कि यूपी विधानमंडल का सत्र सोमवार से शुरू हो गया। जैसा कि पहला दिन हंगामेदार होने की उम्मीद थी। वैसा ही हुआ। सपा नेताओं ने नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष उन्हें समझाते रहे। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि सत्र में महत्वपूर्ण विषय आते हैं। विपक्ष का अधिकार है सदन में चर्चा करने का, विपक्ष को पूरा अवसर दिया जाएगा। सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब देगी। सदन में चर्चा परिचर्चा के माध्यम से जनता के सवाल उठाए जाने चाहिए। सदन शांतिपूर्वक और प्रभावी ढंग से चलेगा।

PunjabKesari

धरने पर बैठे सपा सदस्य
समाजवादी पार्टी के सदस्य वेल में धरने पर बैठ गए हैं। विपक्ष ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। सत्र शुरू होने से पहले भी सपा के नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपने विरोध को दर्ज कराया। उनके हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर नारों को लिखा था। इन नारों में किसानों की फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का वादा पूरा न होने, बेरोजगारी के कारण युवा वर्ग के परेशान होने, पेपर लीक से युवाओं के मानसिक तनाव का सामना करने, और पुलिस के द्वारा किए जा रहे अत्याचार जैसे मुद्दे शामिल थे। समाजवादी पार्टी के नेता इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे थे और विधानसभा सत्र के पहले ये प्रदर्शन उस सत्र में इन मुद्दों को उठाने का एक तरीका था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार इन मुद्दों की ओर ध्यान नहीं दे रही है और आम जनता के हितों की अनदेखी कर रही है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान 
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी सरकार का संकल्प यूपी विकास के मोर्चे पर एक नंबर पर रहे। विभिन्न आवश्यक कार्यों के लिए हम पूरक बजट ला रहे हैं। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हम नंबर एक पर प्रदेश को ला रहे। विपक्ष प्रदेश की कानून व्यवस्था को डिस्टर्ब करने का काम कर रहा। दंगा फसाद लोगों को भड़काना अराजकता फैलाना विपक्ष का काम है। किसी भी स्थिति में हम कानून व्यवस्था को मेंटेन करेंगे। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ का अधिकार किसी को नहीं। अखबार की सुर्खियां बनने के लिए विपक्ष हो हल्ला मचता है, 2027 में यह बुरी तरह पराजय का सामना करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने देश को बेहतर माहौल प्रदान किया। भारत विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बन के उभर रहा है। गृहमंत्री अमित शाह ने जन-जन तक पहुंचकर भारत माता के लिए काम किया है। संभल मामले में स्थानीय प्रशासन जांच कर रहा है, विपक्ष जितनी चर्चा करना चाहता है करें। विपक्ष केवल सदन का समय नष्ट करना चाहता है। 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!