यूपी: कानपुर बर्रा कांड को लेकर नपे SSP दिनेश कुमार पी, 15 IPS का तबादला

Edited By Ajay kumar,Updated: 25 Jul, 2020 09:17 PM

up ssp dinesh kumar p transferred to kanpur barra scandal transferred 15 ips

कानपुर बर्रा अपहरण कांड को लेकर एसएसपी दिनेश कुमार पी पर गाज गिरी है। दिनेश कुमार पी को हटाकर प्रितिंदर सिंह को कानपुर का नया एसएसपी बनाया गया है।

लखनऊ(नासिर): उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज 15 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया। बीते कुछ दिनों से कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा में रहा कानपुर जिसके कारण वहां के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी को हटाकर झांसी का एसएसपी बना दिया गया। वहीं सबसे महत्वपूर्ण अयोध्या जनपद जहां प्रधानमंत्री मोदी का 5 अगस्त को राम मंदिर शिलान्यास का कार्यक्रम प्रस्तावित है, वहां के पुलिस कप्तान आशीष तिवारी को भी हटा दिया गया, उन्हें एसपी रेलवे झांसी भेजा गया।

अमेठी के एसएसपी ख्याति गर्ग को हटाया गया
अमेठी के एसएसपी ख्याति गर्ग को भी हटा दिया गया हैं। ज्ञात हो कि अमेठी जिले की मां-बेटी ने बीते न्याय न मिलने की वजह से लखनऊ विधानभवन के सामने आत्मदाह कर लिया। गंभीर रूप से झुलसी महिला की अगले दिन मौत हो गई जबकि उनकी बेटी अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रही है। इसी मामले को लेकर ख्याति गर्ग मुख्यमंत्री के निशाने पर थी जिनपर आज कार्रवाई हुई है। 

इन अधिकारियों का हुआ तबादला-
1. डॉ. प्रीतिंदर सिंह को डीआईजी अलीगढ़ से डीआईजी/ एसएससी कानपुर बनाया गया। 
2. दीपक कुमार को डीआईजी चित्रकूट से डीआईजी/ एसएसपी अयोध्या के पद पर भेजा गया। 
3. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे के. सतनारायण को पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम बनाया गया। 
4. आशुतोष कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती क्षेत्र से पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ। 
5. कानपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी को झांसी का एसएसपी।  
6. दीपक रतन पुलिस महानिरीक्षक यातायात लखनऊ से पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़। 
7. सत्येंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू से एसपी लखीमपुर खीरी।
8. यशवीर सिंह एसबीआरएस लखनऊ से पुलिस अधीक्षक जालौन।  
9. दिनेश सिंह पुलिस उपायुक्त लखनऊ से पुलिस अधीक्षक अमेठी।
10. अधीक्षक अमेठी डॉ प्रदीप कुमार एसएसपी झांसी से एसपी ईओडब्ल्यू वाराणसी। 
11. डॉ. सतीष कुमार एसएसपी झांसी से सेनानायक लखनऊ। 
12. ख्याति गर्ग पुलिस अधीक्षक अमेठी से पुलिस उपायुक्त लखनऊ बनाया गया। 
13. आशीष तिवारी एसएसपी अयोध्या से झांसी पुलिस अधीक्षक रेलवे। 
14. श्रीमती पूनम पुलिस अधीक्षक खीरी से, सेनानायक 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा।
15. अनिल राय पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ से पुलिस महानिरीक्षक बस्ती क्षेत्र भेजा गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!