यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें! UP रोडवेज की ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट हैक

Edited By Mamta Yadav,Updated: 26 Apr, 2023 10:28 PM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) राज्य सड़क परिवहन निगम (State Road Transport Corporation) की टिकट बुकिंग वेबसाइट (Ticket booking website) को विदेशी हैकर्स ने हैक (Hacke) कर लिया है। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) राज्य सड़क परिवहन निगम (State Road Transport Corporation) की टिकट बुकिंग वेबसाइट (Ticket booking website) को विदेशी हैकर्स ने हैक (Hacke) कर लिया है। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।
PunjabKesari
राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक 25/26 अप्रैल की मध्य रात्रि के बाद लगभग दो बजे कुछ विदेशी हैकर्स ने परिवहन निगम की इलेक्ट्रॉनिक बस टिकटिंग प्रणाली की वेबसाइट को हैक कर लिया, जिससे टिकटिंग सिस्टम पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। इसे बहाल करने की कार्यवाही की जा रही है। बयान के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक बस टिकट बुकिंग प्रणाली का रखरखाव करने वाली कंपनी मेसर्स ओरियन प्रो. फर्म ने वेबसाइट के डाटा को रिकवर करने के लिए विशेषज्ञों की टीम तैनात की है और निगम की सेवाओं को बहाल करने के मकसद से नए सर्वर को स्थापित करने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा है। इसमें कहा गया है कि अगले सात से 10 दिनों के अंदर चरणबद्ध तरीके से रोडवेज के सभी 20 क्षेत्रों और 115 डिपो में पहले की ही तरह इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग प्रणाली फिर से स्थापित हो सकेगी।
PunjabKesari
बयान के अनुसार परिवहन निगम की बसों का संचालन मैनुअल टिकटिंग के जरिए कराया जा रहा है और बसों का संचालन प्रभावित ना हो, इसलिए क्षेत्रीय अधिकारियों से बस अड्डों तथा डिपो पर 24 घंटे निगरानी करने को कहा गया है। सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए सभी एप्लीकेशन तथा वेब पोर्टल का भी थर्ड पार्टी सिक्योरिटी ऑडिट नए सिरे से कराए जाने का फैसला किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!