UP: हवालात में बंदी ने खुद को किया आग के हवाले, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Edited By Mamta Yadav,Updated: 16 Dec, 2022 10:59 PM

up prisoner sets himself ablaze in lock up hospitalized in critical condition

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाने के हवालात में एक बंदी ने खुद को आग लगा ली। बंदी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। युवक को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में जीआरपी थाने के कोतवाल और...

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाने के हवालात में एक बंदी ने खुद को आग लगा ली। बंदी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। युवक को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में जीआरपी थाने के कोतवाल और एक संतरी को निलंबित किया गया है।      

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि रहमान नामक युवक ने रेलवे स्टेशन से मोबाइल चोरी किया था जिसे जीआरपी ने धर दबोचा। रहमान मोबाइल उठाते हुए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है। गिरफ्तारी के बाद जीआरपी पुलिस ने रहमान को हवालात में बंद कर दिया। आज सुबह रहमान ने हवालात के अंदर खुद को आग लगा ली। आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।       

युवक के परिजन जीआरपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। दूसरी तरफ जीआरपी के पुलिस महानिरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए शाहजहांपुर जीआरपी थाने के इंचार्ज और एक सिपाही को निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि रहमान पहले भी जेल जा चुका है। उस पर बलात्कार और चोरी के मामले भी दर्ज हैं। जेल जाने से बचने के लिए रहमान ने आग लगाई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!