भाजपा सरकार पर जमकर बरसे स्वामी प्रसाद मौर्य, बोले- योगी सरकार झूठ और फरेब का पुलिंदा

Edited By Harman Kaur,Updated: 10 Sep, 2023 05:32 PM

up politics maurya lashed out at bjp government

Mahoba News: समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए उसे झूठ और फरेब का पुलिंदा करार दिया है। मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के गढ़ी मलहरा में आयोजित पिछड़ा....

Mahoba News: समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए उसे झूठ और फरेब का पुलिंदा करार दिया है। मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के गढ़ी मलहरा में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में सम्मलित होने के लिए जाते समय महोबा में कुछ समय के लिए रुके स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने देश व प्रदेश को तबाह करके रख दिया है। सभी तरफ विकास कार्य ठप होकर रह गए है। महंगाई चरम पर पहुंच गई है जिससे आम आदमी का जीना मुहाल है।

PunjabKesari

'भाजपा के लोग गाल बजाने और बड़ी-बड़ी बातें करने में माहिर है'
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा के लोग समाज को धर्म और जाति के आधार पर बांटने का काम कर रहे है। जिससे आपसी प्रेम और भाईचारा का माहौल दिन प्रति दिन खराब हो रहा है। सूबे की जनता इसकी असलियत जान गई है। घोसी में हुए उप चुनाव के परिणाम ने इसे साबित भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग गाल बजाने और बड़ी-बड़ी बातें करने में माहिर है। चुनाव के दौरान मतदाताओं से झूठे वादे कर वोट हथिया लेते है और सत्ता मिलते ही सब कुछ भूल जाते है। बुंदेलखंड के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की सरकार की घोषणा बीते 6 सालों में पूरी नहीं हो सकी। बुंदेलों के लिए पानी की समस्या यथावत बनी हुई है। यहां से मिलने वाले खनिज राजस्व को ही यदि क्षेत्र के विकास में खर्च किया गया होता तो, आज इस इलाके की तस्वीर दूसरी होती।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
अवैध संबंध के चलते पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, प्रेमी के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम


'भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है'
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान प्रदेश में हुए विकास कार्य आज भी नजीर बने हुए है। सरकार को सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य करना चाहिए। केवल मन्दिर-मस्जिद की बातों से आमजन का भला होने वाला नहीं है। सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। मतदाताओं ने अब भाजपा को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव सहित आने वाले दिनों में होने वाले पांच राज्यो के विधान सभा चुनावों में उसका सूपड़ा साफ होना तय है। घोसी में उप चुनाव के परिणामों ने समाजवादी पाटर्ी व इंडिया गठबंधन का भविष्य उज्ज्वल होने के संकेत दे दिए है। सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि बड़बोले नेताओं के दिन लद चुके है। ऐसे नेता भाजपा को ही मुबारक है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!