UP Police SI Recruitment 2025: आवेदन की अंतिम तिथि कल, 4543 पदों पर उप्र पुलिस भर्ती बोर्ड ने मांगे थे आवेदन

Edited By Ramkesh,Updated: 10 Sep, 2025 03:02 PM

up police si recruitment 2025 last date of application is tomorrow

उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा (उपनिरीक्षक) और समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 अगस्त 2025 से चल रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर तय की गई है। यानी इच्छुक उम्मीदवारों के पास अब आवेदन करने के लिए केवल एक दिन बचे हैं। ऐसे में...

लखनऊ ( अश्वनी कुमार सिंह ): उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा (उपनिरीक्षक) और समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 अगस्त 2025 से चल रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर तय की गई है। यानी इच्छुक उम्मीदवारों के पास अब आवेदन करने के लिए केवल एक दिन बचे हैं। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर ले नहीं तो इस परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह सकते हैं।

अब तक 7 लाख आवेदन
भर्ती बोर्ड के मुताबिक, अब तक करीब 7 लाख उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। माना जा रहा है कि आखिरी दो दिनों में यह संख्या और तेजी से बढ़ेगी।

इतने पदों पर होगी भर्ती
भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 4543 पदों को भरा जाएगा। इसमें शामिल हैं:

4242 पद – उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस

135 पद – पीएसी में प्लाटून कमांडर

60 पद – विशेष सुरक्षा बल (SSF) प्लाटून कमांडर

106 पद – महिला प्लाटून कमांडर (पीएसी महिला वाहिनी – बदायूं, लखनऊ, गोरखपुर)

परीक्षा दिसंबर में संभव
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी फार्म की जांच होगी। इसके बाद लिखित परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। माना जा रहा है कि यह परीक्षा दिसंबर 2025 में हो सकती है।

पहले होगी अन्य भर्ती परीक्षाएं
इससे पहले भर्ती बोर्ड अक्टूबर में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 930 पदों और उपनिरीक्षक (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) व सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के 921 पदों की लिखित परीक्षा कराएगा।

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!