Edited By Pooja Gill,Updated: 13 Jun, 2023 11:55 AM

UP News: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के मंत्री और भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी के प्रमुख डॉक्टर संजय कुमार निषाद ने प्रयागराज के सर्किट हाउस में विशेष बातचीत करते हुए एक बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि, श्रृंगवेरपुर...
UP News: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के मंत्री और भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी के प्रमुख डॉक्टर संजय कुमार निषाद ने प्रयागराज के सर्किट हाउस में विशेष बातचीत करते हुए एक बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि, श्रृंगवेरपुर धाम में निषादराज के किले पर बनाई गई मस्जिद अवैध कब्जा है, जिसे अगली नवमी यानी मार्च तक ढहा दिया जाएगा। वहीं, उन्होंने ने कहा कि यह निषादराज की संपत्ति है, मुस्लिम जहां मस्जिद कैसे बना सकते है।
यह भी पढ़ेंः Sanjeev Jeeva murder: काठमांडू में असलम ने दी थी शूटर विजय को सुपारी, जीवा ने जेल में बंद उसके भाई की नोची थी दाढ़ी
बता दें कि, निषाद पार्टी के प्रमुख ने कहा कि, “वनवास के लिए निकले भगवान राम ने उस स्थान पर विश्राम किया था। भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा पुरातत्व विभाग से कराए गए उत्खनन में वहां निषादराज का किला पाया गया।” उन्होंने कहा, “जब इंदिरा गांधी ने खुदाई कराई थी, उस समय वहां मस्जिद नहीं थी। बाद में उस किले पर मस्जिद बना ली गई जिसे धीरे-धीरे बढ़ाकर एक एकड़ में फैला लिया गया। निषादराज तो मुसलमान थे नहीं, तो वहां मस्जिद कैसे बन गई।”

यह भी पढ़ेंः अखिलेश के 80 सीटों को जीतने के दावे पर केंद्रीय मंत्री का पलटवार, बोले- 'सपने देखने का अधिकार तो सबको है, लेकिन साकार नहीं होंगे'
डॉक्टर संजय निषाद ने यह भी कहा कि, हमारे पुरातत्व विभाग ने यह कह दिया है कि यह निषादराज की संपत्ति है, तो फिर मुस्लिमों ने यहां पर मस्जिद कैसे बना ली। उन्होंने कहा कि, पुरातत्व विभाग के नियमों के मुताबिक यह अवैध है। क्योंकि नियम के अनुसार पुरातत्व स्थल के 300 मीटर के दायरे में कोई निर्माण नहीं होगा।” वहीं देश में कई जगह इस तरह के निर्माण को लेकर पूछे गया सवाल पर उन्होंने कहा कि, “यह तो हमारे (हिंदुओं) निकम्मेपन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि, मथुरा,काशी ,अयोध्या ,में मंदिर निर्माण नहीं करेंगे तो क्या काबा में हम मंदिर बनायेगे।