UP News: सीएम योगी और आशीष पटेल के बीच हुई मुलाकात, मिली ये सलाह

Edited By Pooja Gill,Updated: 04 Jan, 2025 01:25 PM

meeting between cm yogi and ashish patel

UP News: कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की है। शुक्रवार देर शाम सीएम के गोरखपुर से लौटने के बाद मंत्री आशीष पटेल सीएम आवास पहुंचे और सीएम से मिले...

UP News: कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की है। शुक्रवार देर शाम सीएम के गोरखपुर से लौटने के बाद मंत्री आशीष पटेल सीएम आवास पहुंचे और सीएम से मिले। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। सूत्रों से जानकारी मिली है कि सीएम योगी ने इस दौरान आशीष पटेल से पूरे मामले की जानकारी ली और उन्हें सलाह भी दी।

सीएम ने दिया उचित कार्यवाही का भरोसा
सूत्रों के अनुसार, सीएम योगी ने पूरे मामले की जानकारी ली और आशीष पटेल को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। वहीं, योगी ने उन्हें आगे से किसी भी तरह की बयानबाजी से बचने की सलाह भी दी है।

सामाजिक न्याय की लड़ाई से समझौता नहीं: अनुप्रिया
बता दें कि पिछले कई दिनों से पॉलीटेक्निक संस्थाओं में विभागाध्यक्ष के पद पर पदोन्नति का मुद्दा तूल पकड़ रहा है। इस पर दो दिन पहले अपना दल (एस) की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने आक्रामक रूप से पल्लवी पटेल पर हमला बोला। अनुप्रिया ने कहा कि हम साजिशों से डरने वाले नहीं हैं। सामाजिक न्याय की लड़ाई में अपना दल (एस) किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगा। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अपना दल के खिलाफ जो षडयंत्र चल रहे हैं वो कहां, किसके इशारे पर चल रहे हैं हमारा एक एक कार्यकर्ता जानता है।

'मैं मंत्री पद से हटाए जाने के लिए तैयार हूं'
वहीं, केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर अपने पद से इस्तीफा देने के बयान से 15 दिनों के भीतर ही पलटते हुए उत्तर प्रदेश के मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि वह हटाए जाने के लिए तैयार हैं, लेकिन वह इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ षडयंत्र करने वालों में हिम्मत है, तो मुझे बदनाम कराने की साजिश रचने वाले पैर के बजाए मेरे सीने में गोली मार लें। दोनों नेताओं ने कहा कि किसी कार्यकर्ता के साथ साजिश बर्दाश्त नहीं करेंगे और मुंहतोड़ जवाब देंगे। कहा कि ऐसी साजिशों का जवाब संगठन की ताकत से दिया जाएगा ।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!