UP IPS Transfer: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 IPS अफसरों का हुआ तबादला, जल्द संभालेंगे नया कार्यभार

Edited By Pooja Gill,Updated: 24 Jun, 2023 11:20 AM

up ips transfer major administrative

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार की तरफ से चार आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। तबादला लिस्ट के अनुसार आईपीएस अधिकारी आशीष गुप्ता डीजी रूल्स एंड मैनुअल...

UP IPS Transfer (अश्वनी सिंह): उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार की तरफ से चार आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। तबादला लिस्ट के अनुसार आईपीएस अधिकारी आशीष गुप्ता डीजी रूल्स एंड मैनुअल बने है। तनूजा श्रीवास्तव को डीजी विशेष जांच की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, पद्मजा चौहान एडीजी फायर सर्विसेज बनी। राजीव मल्होत्रा डीआईजी यूपी स्टेट इंस्टीट्यूट आफ फॉरेंसिक साइंसेज बने है।

PunjabKesari

बता दें कि शुक्रवार देर रात को आईपीएस अधिकारियों की तबादला लिस्ट जारी की गई है। तबादला लिस्ट के अनुसार आईपीएस अधिकारी को नया कार्यभार सौंपा गया है। पुलिस महानिदेशक आशीष गुप्ता प्रतीक्षारत सूची में थे। तनूजा श्रीवास्तव तबादले से पहले डीजी रूल्स एंड मैनुअल के पद पर तैनात थी। वर्तमान तैनाती से पहले राजीव मल्होत्रा डीआईजी उन्नाव थे। तबादला लिस्ट में अन्य आईपीएस अफसरों के भी नाम हैं।

PunjabKesari

इन अधिकारियों का भी हुआ तबादला
डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर अब डीआईजी अलीगढ़ बनाए गए हैं। बलिया पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर को एसएसपी अयोध्या की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शाहजहांपुर का पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद पुलिस अधीक्षक के पद पर बलिया भेजे गए हैं। पुलिस आयुक्‍त गौतमबुद्धनगर भारती सिंह को गाजियाबाद पुलिस आयुक्त का पदभार सौंपा गया है। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह को गाजियाबाद कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है। अलीगढ़ रेंज के डीआईजी आनंद राव कुलकर्णी को नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है। अयोध्या के एसएसपी मुनिराज जी. को मुरादाबाद रेंज का डीआईजी बनाया गया है।

PunjabKesari

इन अधिकारियों को भी मिली नई जिम्मेदारी
इसके अलावा प्रतीक्षारत चल रहे आशीष श्रीवास्तव को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। फर्रुखाबाद (फतेहगढ़) के एसपी अशोक कुमार मीना को शाहजहांपुर का एसपी बनाया गया है। प्रतीक्षारत चल रहे शुभम पटेल को गाजियाबाद कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। आगरा में पुलिस उपायुक्त विकास कुमार को फर्रुखाबाद का एसपी बनाया गया है। जल्द ही यह सभी अधिकारी अपना नया कार्यभार संभालेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!