UP IAS Transfer: चुनाव खत्म होने के बाद एक्शन में योगी सरकार, 3 IAS और एक PCS अधिकारी का हुआ तबादला

Edited By Pooja Gill,Updated: 13 Jun, 2024 12:48 PM

up ias transfer yogi government

UP IAS Transfer: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार एक्शन मोड पर है। प्रदेश में अब वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले का सिलसिला शुरू हो गया है। शासन ने तीन आईएएस और एक PCS अधिकारी का तबादला किया है...

UP IAS Transfer: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार एक्शन मोड पर है। प्रदेश में अब वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले का सिलसिला शुरू हो गया है। शासन ने तीन आईएएस और एक PCS अधिकारी का तबादला किया है और उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है। जल्द ही सभी अधिकारी अपना नया कार्यभार संभालेंगे।

इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
योगी सरकार ने विशेष सचिव नियुक्ति धनंजय शुक्ला को अपर आयुक्त राज्यकर बनाया गया है। विशेष सचिव खनन विजय कुमार को विशेष सचिव नियुक्ति का भी पदभार सौंपा गया है। विजय कुमार के पास अब तक नियुक्ति का अतिरिक्त प्रभार था। डॉ. मन्नान अख्तर को विशेष सचिव खनन बनाया गया है। वहीं, साल 1995 बैच के आईएएस अधिकारी मो. मुस्तफा ने राज्य सरकार से वीआरएस मांगा है। मो. मुस्तफा सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो के महानिदेशक पद पर कार्यरत हैं।

इस PCS अधिकारी का हुआ तबादला
शासन की तरफ से पीसीएस अधिकारी गाजियाबाद के अपर जिलाधिकारी (भूमि अध्याप्ति) शैलेन्द्र कुमार भाटिया अब यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी के विशेष कार्याधिकारी बनाए गए हैं। जल्द ही यह अधिकारी अपना नया कार्यभार संभालेंगे।

यह भी पढ़ेंः Agra News: 7 दारोगा समेत 30 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, पुलिस आयुक्त ने किया निलंबित; 16 पर रिश्वत मांगने का आरोप
उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड एक्शन मोड पर है। उन्होंने बुधवार को सात दरोगा समेत 30 पुलिसकर्मियों को एक साथ निलंबित कर दिया है। इनमें से 16 पुलिसकर्मियों पर पासपोर्ट रिपोर्ट लगाने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। वहीं, अन्य पुलिसकर्मियों पर न्यायिक कार्य और विवेचना में लापरवाही समेत कई गंभीर आरोप है। इस कार्रवाई के बाद से विभाग में खलबली मच गई है। बता दें कि नवंबर 2022 में आगरा में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू की गई थी। यह व्यवस्था लागू होने के अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। पुलिस कमिश्नर तक शहर के 9 थाना क्षेत्रों में तैनात दरोगा, मुंशी और सिपाहियों की शिकायतें पहुंची थीं। 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!