PM मोदी के लक्ष्य TB मुक्त भारत संकल्प को पूरा करने के लिए UP सरकार प्रतिबद्ध: योगी

Edited By Umakant yadav,Updated: 01 Nov, 2020 06:20 PM

up government committed to fulfill pm modi s goal tb mukta bharat sankalp yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने का जो लक्ष्य रखा है। प्रदेश सरकार भी इस संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने का जो लक्ष्य रखा है। प्रदेश सरकार भी इस संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

योगी ने आज अपने सरकारी आवास पर प्रदेश के 29 जिलो में सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान, सभी जिलो में विशेष टीकाकरण अभियान, आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कॉर्ड वितरण अभियान के प्रथम चरण का शुभारम्भ और बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में नव निर्मित कल्चर एण्ड डीएसटी लैब (सी एण्ड डीएसटी), राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम विषयक प्रचार-प्रसार सामग्री का लोकार्पण किया।उन्होंने ड्रग रेजि़सटेंट क्षय रोगियों के उपचार के लिए नई औषधि (डेलामेनिड) का वितरण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया का आह्वान करते हुए कहा कि उसे ऐसे सामाजिक सरोकारों से जुड़ते हुए लोगों में इसके सम्बन्ध में जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण कार्य करना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी सक्रियता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जब पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोविड-19 से त्रस्त है, ऐसे में भी प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल खण्ड में प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को आगे बढ़ाने का जो कार्य चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ ने किया है। वह अत्यन्त सराहनीय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वर्ष 2025 तक देश को टी बी मुक्त करने जो लक्ष्य रखा है राज्य सरकार भी उस संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!