Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 10 Jan, 2022 03:46 PM

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधान सभा के गठन के लिए अगले महीने होने वाले चुनाव में महोबा जिले की दो सीटों (महोबा सदर और चरखारी) पर 40,581 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी...
महोबा: उत्तर प्रदेश में 18वीं विधान सभा के गठन के लिए अगले महीने होने वाले चुनाव में महोबा जिले की दो सीटों (महोबा सदर और चरखारी) पर 40,581 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने सोमवार को बताया कि संशोधित नामांकन सूचियों के प्रकाशन के उपरांत जिले की महोबा सदर एवं चरखारी विधान सभा सीटों पर अब कुल मतदाताओं की संख्या पहले से बढ़कर 06 लाख 61 हजार 57 हो गई है। जिसमे महोबा सीट पर 03 लाख 15 हजार 399 और चरखारी सीट पर 03 लाख 45 हजार 658 मतदाता हैं।
महोबा में महिला मतदाताओं की संख्या 01 लाख 43 हजार 925 तथा चरखारी में 01 लाख 60 हजार 457 हैं। जबकि महोबा में पुरुष मतदाता 01 लाख 71 हजार 465 और चरखारी में 01 लाख 85 हजार 184 हैं। किन्नर या अन्य वर्ग के महोबा में 9 तथा चरखारी में 17 वोटर है। दोनों ही सीटो में 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 10,753 है।
कुमार ने बताया कि जिले में चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप दोनों विधान सभा सीटों पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के लिये 787 मतदान स्थल बनाये गए हैं। इनमे महोबा में 355 और चरखारी में 432 है। दोनों विधान सभा क्षेत्रों को 11 जोन एवं 75 सेक्टर में बांटा गया है। इनमे जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी कर दी गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि महोबा विधान सभा सीट में 71 व चरखारी में 56 मतदान स्थलों को संवेदनशील घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार महोबा जिले की दोनों सीटों पर तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है। इसके लिए अधिसूचना 25 जनवरी को जारी होगी। जबकि नामवापसी की तिथि 4 फरवरी निर्धारित की गयी है।