Edited By Harman Kaur,Updated: 25 Apr, 2023 02:54 PM

यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 12वीं की परीक्षा में शुभ छापरा ने टॉप किया है। शुभ छापरा ने 500 में 489 अंक प्राप्त किए हैं। बता दें कि इस बार इंटर में कुल 75.52 प्रतिशत बच्चे पास हुए..
लखनऊ: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 12वीं की परीक्षा में शुभ छापरा ने टॉप किया है। शुभ छापरा ने 500 में 489 अंक प्राप्त किए हैं। बता दें कि इस बार इंटर में कुल 75.52 प्रतिशत बच्चे पास हुए। इसमें बालकों की संख्या 69.34 प्रतिशत रही और बालिकाओं की संख्या 83.00 प्रतिशत रही।
जानकारी के मुताबिक, इंटरमीडिएट में महोबा के छात्र शुभ छापरा को 87.80 फीसदी यानी 500 में से 489 अंक मिले हैं जबकि इसके बाद दूसरे नंबर पीलीभीत के छात्र सौरभ गांगवार हैं। सौरभ ने 500 में 486 अंक यानी 97.20 फीसदी नंबर हासिल किए हैं। राज्य के टॉपर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी अनामिका हैं। इटावा की छात्रा अनामिका और सौरभ गांगवार दोनों को 97.20 फीसदी अंक मिले हैं।
इस लिंक पर क्लिक करके चैक करे रिजल्ट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम मंगलवार यानी आज दोपहर डेढ़ बजे जारी हो गया है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यूपीएमएसपी.ईडीयू.इन और एनआईसी की वेबसाइट यूपीरिजल्ट्स.एनआईसी.इन पर एक साथ देखे जा सकते है। अन्यथा इस लिंक पर क्लिंक https://upmsp.edu.in/ResultHighSchool.aspx करें।