यूपीः कोरोना के 2858 नये मामले आए सामने, पिछले 24 घंटे में हुई 1 लाख 62 हजार नमूनों की जांच

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 20 Nov, 2020 05:54 PM

up 2858 new cases of corona were revealed

दिल्ली और एनसीआर में कोरोना के बढ़ते मामलों से सतर्क उत्तर प्रदेश में कोरोना की टेस्टिंग की रफ्तार तेज कर दी गयी है। पिछले 24 घंटे में एक लाख 61 हजार 888 नमूनों

लखनऊ:  दिल्ली और एनसीआर में कोरोना के बढ़ते मामलों से सतर्क उत्तर प्रदेश में कोरोना की टेस्टिंग की रफ्तार तेज कर दी गयी है। पिछले 24 घंटे में एक लाख 61 हजार 888 नमूनों की जांच की गयी। जिनमें 2858 नये मरीजों की पहचान की गयी है।  स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक एक करोड़ 76 लाख 36 हजार 904 संदिग्धों के नमूने जांचे जा चुके है जिनमें पांच लाख 21 हजार 988 लोगों में कोरोना वायरस पाये जाने की पुष्टि की जा चुकी है।

बता दें कि कुल संक्रमितों में चार लाख 91 हजार 131 उपचार के बाद स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं वहीं 7500 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 2220 मरीज उपचार के बाद कोरोना निगेटिव पाये गये जिन्हें सामान्य कामकाज करने की अनुमति दी गयी है वहीं 20 मरीजों को जान गंवानी पड़ी है। राज्य में फिलहाल 23 हजार 357 मरीजों का इलाज जारी है। सबसे ज्यादा 3340 मरीज लखनऊ में इलाज करा रहे हैं जबकि मेरठ में 2102,कानपुर में 1036,प्रयागराज में 1048, गाजियाबाद मे 1195, नोएडा में 1401 और वाराणसी मे 999 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण का प्रभाव एक बार फिर गहराने लगा है। एक सप्ताह पहले लगभग 14 जिलों में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 50 अथवा उससे कम दर्ज की जा रही थी लेकिन अब इन जिलों में 100 के करीब अपना उपचार करा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक त्योहारों में बाजारों में बढ़ी भीड़भाड़ का दुष्प्रभाव कोरोना के तौर पर सामने आ रहा है। सरकार की लाख अपील के बावजूद लोगबाग मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं कर रहे है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!