UmeshPal murder case: एक लाख का इनामी अशरफ का साला सद्दाम गिरफ्तार, उमेश पाल हत्याकांड में था फरार

Edited By Pooja Gill,Updated: 28 Sep, 2023 01:27 PM

umeshpal murder case ashraf s

UmeshPal murder case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुचर्चित मामले उमेशपाल हत्याकांड में फरार आरोपी को एसटीएफ ने सद्दाम गिरफ्तार कर लिया है। सद्दाम बरेली जिला जेल में बंद रह चुके माफिया अशरफ का साला है। इस पर एक लाख रुपये का इनाम...

UmeshPal murder case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुचर्चित मामले उमेशपाल हत्याकांड में फरार आरोपी को एसटीएफ ने सद्दाम गिरफ्तार कर लिया है। सद्दाम बरेली जिला जेल में बंद रह चुके माफिया अशरफ का साला है। इस पर एक लाख रुपये का इनाम था। एसटीएफ बरेली यूनिट ने इसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ और पुलिस की टीम उमेशपाल हत्याकांड के बाद से ही इसे पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः Watch: लव-सेक्स-धोखा.. फिर मुस्लिम धर्म अपनाने का बनाया दबाव, नहीं मानने पर किया वीडियो वायरल

बता दें कि सद्दाम अशरफ की पत्नी जैनब का भाई है। जेल में अशरफ से अवैध मुलाकात कराने और सहूलियत पहुंचाने के मामले में सद्दाम के खिलाफ बिथरी चैनपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। सद्दाम बरेली जेल में ऐशो-आराम की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जेल अधिकारियों को संभवत, घूस के रूप में तरह-तरह के तोहफे देता था। जेल में बंद रहने के दौरान अशरफ और अब्दुल समद उर्फ सद्दाम ने पुलिस अधिकारियों को मारने, गवाहों को धमकाने और जेल से रंगदारी वसूलने की अक्सर साजिश रचा करते थे। उमेशपाल की हत्या के बाद भी उस पर मुकदमा दर्ज था। इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। उस पर एक लाख का इनाम भी घोषित था।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः 26 जनवरी से खुलेगा राम मंदिर, एक दिन में 75,000 भक्त कर सकेंगे दर्शन;15 से 20 सेकंड का मिलेगा समय

इसके बाद से कई टीमें सद्दाम की तलाश में जुटी थीं। एसटीएफ के डीएसपी अब्दुल कादिर के नेतृत्व में टीम ने दिल्ली में डेरा डाला और सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को एसटीएफ उसे लेकर बरेली के बिथरी चैनपुर थाना पहुंची। एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम सद्दाम से पूछताछ कर रही है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। उसकी गिरफ्तारी के बाद अब कई राज खुल सकते है। टीमें जैनब और शाइस्ता परवीन का पता लगाने की भी कोशिश कर रही है।  

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!