Edited By Pooja Gill,Updated: 03 Apr, 2023 01:00 PM

उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद के बहनोई अखलाक अहमद को गिरफ्तारी के बाद नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया है। यह उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों की मदद करता था। इस पर बमबाज गुड्डू मुस्लिम को शरण देने और फंडिंग का आरोप...
प्रयागराज (सैयद रजा): उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद के बहनोई अखलाक अहमद को गिरफ्तारी के बाद नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया है। यह उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों की मदद करता था। इस पर बमबाज गुड्डू मुस्लिम को शरण देने और फंडिंग का आरोप है। दरअसल, शूटर गुड्डू मुस्लिम 5 मार्च को अतीक के बहनोई डॉक्टर अखलाक के घर मेरठ पहुंचा था। डॉक्टर अखलाक समेत पूरा परिवार गुड्डू मुस्लिम की आवभगत में जुटा था। पुलिस को जांच के यह जानकारी मिली थी।
यह भी पढ़ेंः Farrukhabad: देवी जागरण कार्यक्रम में गैस सिलेंडर से रिसाव होने पर लगी भीषण आग, मासूम समेत 2 लोगों की मौत...16 झुलसे
बता दें कि, माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ. अखलाक ने उमेशपाल की हत्या करने वाले अतीक के शूटरों की मदद की थी। वो शूटरों को संरक्षण देता था। पुलिस इस मामले में उसकी तलाश कर रही थी। जिसके चलते बीते शनिवार देर रात एसटीएफ ने अतीक अहमद के फरार शूटरों और बेटे की तलाश में मेरठ सहित वेस्ट यूपी में दबिश दी। इस दौरान अतीक अहमद के बहनोई नौचंदी के भवानी नगर निवासी डॉ. अखलाक को घर से ही गिरफ्तार कर लिया था। नौचंदी थाने की जीडी में अखलाक की एंट्री कराने के बाद उसे प्रयागराज नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः भाजपा के स्थापना दिवस से आंबेडकर जयंती तक चलेगा सामाजिक न्याय सप्ताह, भूपेंद्र चौधरी और धर्मपाल ने की तैयारियों की समीक्षा
STF और पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में अखलाक को पकड़ा
मिली जानकारी के मुताबिक, अतीक का बहनोई अखलाक अहमद मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के भवानी नगर में रहता है। अखलाक ने उमेश पाल हत्याकांड में आरोपियों को फाइनेंशियल सपोर्ट दिया था। हत्याकांड के बाद कई बार पहले भी अखलाक से पूछताछ की गई थी पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था। लेकिन अब प्रयागराज पुलिस ने जांच के बाद अखलाक को एसटीएफ के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया था।