सड़क पर बिखरा खून... किसी ने सोचा ना था, बस और ट्रक की भिड़ंत ने छीन लीं 2 जिंदगियां

Edited By Anil Kapoor,Updated: 12 Apr, 2025 01:45 PM

two people died and 15 were injured in a bus truck collision in basti

Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर एक डबल डेकर बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह घटना जिले के छावनी थाना क्षेत्र...

Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर एक डबल डेकर बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह घटना जिले के छावनी थाना क्षेत्र के विक्रमजोत चौराहे के पास शुक्रवार मध्यरात्रि के आसपास हुई।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने बताया कि गोरखपुर की ओर से आ रहा एक ट्रक विक्रमजोत चौराहे पर संतोष कुमार की दुकान के पास खराब हो गया। ट्रक में खराबी आने के बाद चालक ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया था। कुछ देर बाद, गोरखपुर से लखनऊ जा रही एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने ट्रक के पिछले हिस्से में इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बस में सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि ट्रक और बस के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि यात्री बस के अंदर ही इधर-उधर उछल गए और कुछ यात्रियों को कई चोटें आईं। विक्रमजोत चौकी के प्रभारी रितेश सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को विक्रमजोत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गई।

बस-ट्रक की टक्कर में 2 लोगों की मौत, 15 घायल
पुलिस के मुताबिक इस दुर्घटना में बिहार और राजस्थान के बच्चों और बुजुर्गों समेत 15 लोग घायल बताए गए हैं। घायलों में बिहार के गोपालगंज, सीवान, मोतिहारी और अन्य जिलों के निवासी हैं, साथ ही कुछ राजस्थान के भी हैं। कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए अयोध्या के दर्शन नगर स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि घायलों में से 7 की हालत गंभीर है। पुलिस ने पुष्टि की है कि टक्कर के कारण 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, हालांकि उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!