कंटेनर-कार की आमने सामने जोरदार भिड़ंत, 1 घंटे तक तड़पते रहे 4 दोस्त... 2 लड़कियों की मौके पर दर्दनाक मौत

Edited By Anil Kapoor,Updated: 02 Apr, 2025 03:03 PM

two women died and two men were injured in a car truck collision

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जीरो प्वॉइंट पर बीती रात कार और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में कार सवार 2 युवतियों की मौत हो गई जबकि 2 युवक घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। दुर्घटना के कारण दिल्ली-लखनऊ एन एच-09 पर मीलों...

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जीरो प्वॉइंट पर बीती रात कार और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में कार सवार 2 युवतियों की मौत हो गई जबकि 2 युवक घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। दुर्घटना के कारण दिल्ली-लखनऊ एन एच-09 पर मीलों लंबे लगे जाम में वाहन घंटों फंसे रहे।

कार-ट्रक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि रोहतक निवासी संजू उर्फ आशू (26) ,राहुल (28) अपनी महिला मित्रों के साथ पिकनिक मना कर नैनीताल से कार में सवार होकर दिल्ली की ओर लौट रहे थे । इस दौरान कार जैसे ही मूंढापांडे थाना क्षेत्र के जीरो प्वॉइंट पर हाईवे पर पहुंची तभी विपरीत दिशा (दिल्ली) की ओर से आ रहे सीमेंट के पाइप लदे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कार में टक्कर मार दी।

सड़क हादसे में 2 युवतियों की मौत
हादसे के कारण हुई भीषण आवाज सुनकर घटनास्थल की ओर दौड़े आसपास के लोगों ने देखा की हादसे की चपेट में आए लहुलुहान हालत में युवक युवतियों समेत 4 लोग कार में फंसे हुए हैं। लोगों द्वारा उनको कार से निकाला गया और सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों युवतियों सिमरन व शिवानी को मृत घोषित कर दिया। जबकि हादसे के वक्त कार चला रहे संजू व राहुल को गंभीर हालत में भर्ती कर लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाने के जाम खुलवाया। हादसे के बाद से दोनों साइडों में लगी वाहनों की लंबी लंबी लाइन से आवागमन आज सुबह सुचारू हो सका।

4 दोस्त कार में सवार होकर नैनीताल से लौट रहे थे घर
बताया गया कि हरियाणा के रोहतक निवासी राहुल पुत्र रमेश और उसका दोस्त संजू पुत्र सुभाष अपनी महिला मित्रों शिवानी ( 28) और सिमरन (25) के साथ 31 मार्च को उत्तराखंड के नैनीताल घूमने गए थे। पिकनिक के बाद चारों मित्र कार में सवार होकर नैनीताल से घर के लिए लौट रहे थे कि यह हादसा हो गया। पुलिस द्वारा परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!