खून का बदला खून: दिन दहाड़े युवक को घेरकर उतारा मौत के घाट…खड़े होकर तमाशा देखती रही पुलिस

Edited By Imran,Updated: 07 Apr, 2025 05:10 PM

a young man was killed in front of the police in hardoi

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में खून का बदला लेने के लिए दिनदहाड़े एक युवक को घेर कर मौत के घाट उतार दिया गया। युवक के ऊपर लाठी डंडे और फरसे से हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक वर्ष 2009 में एक हत्या के मामले में आरोपी था और जेल गया था जहां...

हरदोई (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में खून का बदला लेने के लिए दिनदहाड़े एक युवक को घेर कर मौत के घाट उतार दिया गया। युवक के ऊपर लाठी डंडे और फरसे से हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक वर्ष 2009 में एक हत्या के मामले में आरोपी था और जेल गया था जहां से छूटने के बाद वह फेरी लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है व अन्य की तलाश कर रही है।
PunjabKesari
आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के बेनीगंज कोतवाली इलाके के भैंनगांव का है, यहां पर पर सरपंच नामक युवक को कुछ महिलाओं और पुरुषों ने घेर लिया जिनके हाथ में लाठी डंडे थे फरसा था और इन लोगों ने उसके ऊपर हमला कर उसको मौत की नींद सुला दिया। घटनास्थल का एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया है। ग्रामीणों का यह भी कहना है पुलिस की मौजूदगी में इस हत्या की वारदात को बेखौफ हत्यारे ने अंजाम दिया है। हत्या की इस सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
PunjabKesari
पुलिस के सामने कर दी गई हत्या
दिन दहाड़े हुए इस मर्डर से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों का कहना है कि जब सरपंच को इन लोगों ने घेरा था तो सरपंच को एक घर में बंद कर लिया गया था। पुलिस को सूचना दी गई थी और जैसे ही पुलिस आई सरपंच को लेकर जा रही थी इस बीच हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी पर एसपी नीरज कुमार जादौन अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।

वहीं, इस मामले को लेकर एसपी ने बताया कि ग्रामीणों से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक को घेरकर मारा जा रहा है पुलिस जब मौके पर पहुंची थी तो उसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसको चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लेकर कार्यवाई की जा रही है अन्य की तलाश की जा रही है।दरअसल वर्ष 2009 में सत्यपाल की हत्या हुई थी जिसमे सरपंच आरोपी था और जेल गया था वहां से छूटकर आने के बाद फेरी लगाकर परिवार का भरण पोषण कर रहा था लेकिन आज उसकी हत्या हो गयी।घटना के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

170/4

16.0

Royal Challengers Bangalore

221/5

20.0

Mumbai Indians need 52 runs to win from 4.0 overs

RR 10.63
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!