किसान से रिहाई के नाम पर 2 लाख मांगने पर भड़के एसएसपी साहब!  इंचार्ज समेत पूरी पुलिस चौकी को कर दिया सस्पेंड

Edited By Mamta Yadav,Updated: 05 Apr, 2025 02:54 AM

ssp sahib got angry on demanding 2 lakhs from a farmer in the name

एसएसपी अनुराग आर्या ने अब तक का भृष्टाचार पर सबसे कड़ा एक्शन लेते हुए थाना फ़तेहगंज पश्चिमी में आने वाली पूरी  कस्बा फ़तेहगंज चौकी ही सस्पेंड करदी। बता दें कि दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर फतेहगंज पुलिस चौकी प्रभारी बलवीर सिंह, कांस्टेबल मोहित चौधरी और...

Bareilly News, (मो. जावेद): एसएसपी अनुराग आर्या ने अब तक का भृष्टाचार पर सबसे कड़ा एक्शन लेते हुए थाना फ़तेहगंज पश्चिमी में आने वाली पूरी  कस्बा फ़तेहगंज चौकी ही सस्पेंड करदी। बता दें कि दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर फतेहगंज पुलिस चौकी प्रभारी बलवीर सिंह, कांस्टेबल मोहित चौधरी और हिमांशु पर अपहरण, धमकी, और अवैध वसूली जैसे संगीन मामलों में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने एक निर्दोष किसान को स्मैक तस्करी में फंसाने की धमकी देकर उससे दो लाख रुपये की मांग की।

पुलिसकर्मियों ने बिना वारंट घर में घुसकर तलाशी ली
घटना गुरुवार रात की है, जब फतेहगंज पश्चिमी चौकी प्रभारी बलवीर सिंह, सिपाही मोहित चौधरी और हिमांशु, भिटौरा गांव निवासी किसान बलवीर के घर पहुंचे। परिजनों के अनुसार, पुलिसकर्मियों ने बिना वारंट घर में घुसकर तलाशी ली, सामान बिखेर दिया और बलवीर को जबरन उठा ले गए। आरोप है कि बलवीर को एक निजी आवास में ले जाकर बंद कर दिया गया और परिजनों को सूचना दी गई कि वह स्मैक तस्करी में शामिल हैं। उन्हें छोड़ने के बदले दो लाख रुपये की मांग की गई। बलवीर के परिवार ने तत्काल आईजी और एसएसपी बरेली से संपर्क किया।

जांच में आरोप सही पाए गए
एसएसपी के निर्देश पर सीओ हाईवे मौके पर पहुंचे तो आरोपी पुलिसकर्मी भाग निकले। इसके बाद बलवीर को छुड़ाया गया। जांच में आरोप सही पाए जाने पर फतेहगंज पश्चिमी चौकी प्रभारी समेत तीनों पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज कर दी गई। एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा ने बताया कि तीनों को निलंबित कर दिया गया है और उनकी तलाश जारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!