भयानक सड़क हादसा: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, 2 की दर्दनाक मौत और 1 गंभीर घायल

Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Mar, 2025 12:15 PM

high speed vehicle ran over bike riders two died a painful death

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दाह संस्कार से लौट रहे 3 लोग चार पहिया वाहन की चपेट में आ गए। इस हादसे में 50 वर्षीय जलधारी निषाद और 50 वर्षीय धर्मपाल निषाद की मौके पर ही मौत...

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दाह संस्कार से लौट रहे 3 लोग चार पहिया वाहन की चपेट में आ गए। इस हादसे में 50 वर्षीय जलधारी निषाद और 50 वर्षीय धर्मपाल निषाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 55 वर्षीय राम वचन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल राम वचन यादव को गीडा थाना पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।

गोरखपुर में हुआ भयानक सड़क हादसा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शनिवार रात करीब 8 बजे हुआ, जब तीनों व्यक्ति एक ही बाइक पर सवार होकर तालनवर ग्राम पंचायत के हरहरवा टोला से लौट रहे थे। इन तीनों का संबंध गोरखपुर के एक ही गांव से है। मृतक और घायल व्यक्ति शनिवार को खजनी थाना क्षेत्र के तालनवर गांव में रहने वाली एक महिला के दाह संस्कार के लिए राप्ती नदी के तट पर गए थे। दाह संस्कार के बाद वे बाइक से घर लौट रहे थे, तभी गीडा थाना क्षेत्र के बेतउआ गांव के पास फोरलेन पर पीछे से आ रही चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत
बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में जलधारी और धर्मपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल राम वचन यादव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों के मुताबिक, राम वचन यादव पेंट पालिश का काम करते थे और 2 महीने पहले ही घर आए थे। धर्मपाल के 4 बेटे हैं, जबकि जलधारी की कोई संतान नहीं थी, उन्होंने एक बच्ची को गोद लिया था। एक ही गांव के 2 लोगों की सड़क हादसे में मौत के कारण गांव में गहरी शोक की लहर फैल गई है।

जानिए, क्या कहना है एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार का?
वहीं एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिन 2 लोगों की मौत हुई, वे मजदूरी का काम करते थे। परिजनों को सूचना दे दी गई है और हादसे में शामिल वाहन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी वाहन की तलाश की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!