दो सहेलियों को हुआ प्यार... जेंडर चेंज कर सविता बनी ललित, फिर की शादी

Edited By Pooja Gill,Updated: 26 Jan, 2025 11:51 AM

two friends fell in love  savita became lalit

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा के महावन थाना इलाके में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां पर एक शादीशुदा जोड़ा पकड़ा गया है। इसमें दो सहेलियों के बीच प्रेम संबंध थे, जिसमें एक ने लिंग परिवर्तन कराकर दूसरी...

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा के महावन थाना इलाके में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां पर एक शादीशुदा जोड़ा पकड़ा गया है। इसमें दो सहेलियों के बीच प्रेम संबंध थे, जिसमें एक ने लिंग परिवर्तन कराकर दूसरी से शादी कर ली। यह दोनों एक कोचिंग सेंटर में मिलीं और यहीं से उनका प्रेम बढ़ा। दोनों ने एक दूसरे को पति-पत्नी के रुप में स्वीकार किया है। 

जानिए पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के जिला भरतपुर निवासी सविता सिंह साल 2021 में कोचिंग करने जयपुर गई थी। जयपुर के सांगानेर थाना के पास एक मकान में किराए पर रहने लगी। मकान मालिक की बेटी पूजा से उसकी दोस्ती हो गई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं। एक साथ रहना, खाना आना-जाना था। दोनों का प्रेम अटटू बनता गया। सविता ने 31 मई 2022 को इंदौर के एक अस्पताल में अपना लिंग परिवर्तन कराकर ललित सिंह बन गया। दोनों ने नवंबर 2024 में जयपुर के आर्य समाज वैदिक संस्थान मंडल में शादी कर ली। लेकिन, पूजा ने अपने परिवार को भनक तक नहीं लगने दी। 

पुलिस ने दोनों को पकड़ा 
पूजा के पिता रमेश, जो पेशे से ड्राइवर हैं, उन्होंने उसकी शादी एक लड़के से तय कर दी थी। पूजा को इस बारे में पता चला और उसने अपने पिता से कहा कि वह बीएड करने के लिए भरतपुर जा रही है। पूजा 10 जनवरी को भरतपुर चली गई और अपना मोबाइल बंद कर लिया। परिजनों ने कई बार उसको फोन किया, लेकिन बंद ही आता था। जिसके बाद परिजनों ने परेशान होकर 14 जनवरी को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट जयपुर के सांगानेर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की और पूजा के मोबाइल की लोकेशन महावन थाना इलाके में पाई। जयपुर पुलिस ने शुक्रवार को महावन थाना इलाके में एक मेडिकल कॉलेज से पूजा और ललित को पकड़ लिया। पूजा अब ललित के साथ रहना चाहती है। राजस्थान पुलिस पूजा को जयपुर ले गई है, जहां उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा और उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!