Edited By Anil Kapoor,Updated: 12 Apr, 2025 02:26 PM

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के जयकर खुर्द गांव के जंगल में पुलिस ने शनिवार को भोर में एक मुठभेड़ में 2 गौ तस्करों को गिरफ्तार.....
Mirzapur News: उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के जयकर खुर्द गांव के जंगल में पुलिस ने शनिवार को भोर में एक मुठभेड़ में 2 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया।
मुठभेड़ में 2 गौ तस्कर गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना पर घेराबंदी की गई। आज सुबह जयकर खुर्द गांव की ओर से एक पिकअप पर एक दर्जन गायों को लाद कर दो तस्कर जा रहे थे। पुलिस के रोकने पर गोली चला कर भागने लगे। बचाव में पुलिस ने भी गोलियां चलाई जिसमें वाराणसी जिले के जंसा थाना क्षेत्र का निवासी अजय गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता एवं चंदौली जिले के अलीनगर थाना निवासी मनीष यादव पुत्र राकेश यादव के पैर में गोली लगी है। उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की स्थिति सामान्य है।
अपराधियों पास से जिंदा कारतूस एवं 315वोर के असलहे बरामद
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधी मनीष यादव के उपर विभिन्न थानों में आठ अपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं अजय के उपर दो मुकदमे है। उन्होंने बताया कि एक दर्जन गाय एवं पिकअप के साथ अपराधियों पास से जिंदा कारतूस एवं 315वोर के असलहे बरामद किया गया है।