यूपी में लगातार बदल रहा मौसम; आज कई जिलों में हो सकती है बारिश, वज्रपात की भी चेतावनी

Edited By Pooja Gill,Updated: 03 Apr, 2025 10:57 AM

weather is constantly changing in uttar pradesh rain may

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब लगातार मौसम बदल रहा है। तेज धूप निकलने का साथ लोगों को गर्मी सता रही थी। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना जताई है...

लखनऊ (अश्वनी सिंह): उत्तर प्रदेश में अब लगातार मौसम बदल रहा है। तेज धूप निकलने का साथ लोगों को गर्मी सता रही थी। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के कई जिलों हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही कुछ जगहों पर ओले गिरने के साथ वज्रपात हो सकता है।

तापमान में आएगी गिरावट 
मौसम विभाग ने आज से प्रदेश के दक्षिणी-पूर्वी और बुंदेलखंड के इलाकों में तेज हवा संग हल्की बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। इसके असर से इन इलाकों में तात्कालिक तौर पर अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट के आसार हैं। इसके बाद प्रदेश में फिर से पारे में उछाल देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार तक प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों और बुंदेलखंड के इलाकों में गरज-चमक के साथ मामूली बूंदाबांदी की संभावना है। इस बीच कहीं-कहीं वज्रपात के भी आसार हैं। जहां बूंदाबांदी के संकेत हैं, वहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।

इन जिलों में चेतावनी जारी 
मौसम विभाग ने प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, बलिया, कानपुर , मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!