Crime News: गोरखपुर में नाबालिग की बलात्कार के बाद हत्या करने के दो आरोपी गिरफ्तार

Edited By Ramkesh,Updated: 03 Oct, 2023 03:08 PM

two accused arrested for raping and murdering a minor in gorakhpur

Gorakhpur जिले की पुलिस ने 16 साल की एक नाबालिग लड़की की बलात्कार करके बाद हत्या करने के आरोप में सोमवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, पीपीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले सुनील गौड़...

गोरखपुर: जिले की पुलिस ने 16 साल की एक नाबालिग लड़की की बलात्कार करके बाद हत्या करने के आरोप में सोमवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, पीपीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले सुनील गौड़ (35) और दुर्गेश कुमार यादव उर्फ मेल्हू (21) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 201 (अपराध के सबूतों को गायब करना) और 376 (बलात्कार के लिए सजा) समेत पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गौरव ग्रोवर ने पत्रकारों को बताया कि "आरोपी सुनील गौड़ पिछले कुछ महीनों से चारा खरीदने के लिए पीड़िता के घर जाता था। इस दौरान उसकी किशोरी की मां से जान-पहचान हो गई और उसने उसकी मां के मोबाइल फोन पर उससे बातचीत शुरू कर दी।" उन्होंने बताया,'' इसके साथ ही आरोपी सुनील ने नाबालिग लड़की के साथ भी बातचीत करना शुरू कर दिया और उनकी दोस्ती धीरे-धीरे करीबी रिश्ते में बदल गई।'

पुलिस के अनुसार ''26 सितंबर को किशोरी की मां किसी काम से घर से बाहर गई थी और उसकी अनुपस्थिति के दौरान आरोपी सुनील गौड़ ने लड़की से मुलाकात कर उसके साथ बलात्कार किया और जब लड़की ने उससे शादी करने का दबाव डाला तो वह नाराज हो गया।'' एसएसपी ने बताया, '' इस बात पर बहस शुरू हो गई, जिसके बाद सुनील गौड़ का गुस्सा बढ़ गया और उसने किशोरी की गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद सुनील ने अपने दोस्त दुर्गेश यादव को बुलाया जो घर के बाहर इंतजार कर रहा था। दोनों ने मिलकर साड़ी की मदद से किशोरी का शव कमरे की छत से लटका कर हत्या को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया।'' उन्होंने कहा, ''कमरे को अंदर से बंद करने के बाद वे कमरे की खिड़की के रास्ते भाग निकले।'

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!