मस्जिद के लिए ट्रस्ट की रूपरेखा तैयार, इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन की देखरेख में होगा निर्माण

Edited By Ajay kumar,Updated: 04 Mar, 2020 10:34 AM

trust s framework for mosque prepared to be constructed under

सुन्नी वक्फ बोर्ड ने मस्जिद निर्माण के लिये ट्रस्ट की रूपरेखा तैयार कर ली है। अयोध्या के रौनाही में 5 एकड़ जमीन पर मस्जिद का निर्माण इंडो-इस्लामिक...

अयोध्याः सुन्नी वक्फ बोर्ड ने मस्जिद निर्माण के लिये ट्रस्ट की रूपरेखा तैयार कर ली है। अयोध्या के रौनाही में 5 एकड़ जमीन पर मस्जिद का निर्माण इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन की देखरेख में होगा। ट्रस्ट के गठन पर अंतिम मुहर लगाने के लिये बोर्ड ने 5 मार्च को बैठक बुलाई है। बैठक के बाद ट्रस्ट का खुलासा होने की उम्मीद है। पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद व अन्य संस्थान के निर्माण के लिये आर्थिक संसाधन की व्यवस्था करना ट्रस्ट की जिम्मेदारी होगी।

ट्रस्ट का नाम हो सकता है इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन
बता दें कि चयनित जमीन पर मस्जिद के अलावा चैरिटेबल अस्पताल, भारतीय तथा इस्लामिक सभ्यता के अध्ययन के लिये रिसर्च सेंटर व पब्लिक लाइब्रेरी बनाई जाएगी। भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक बोर्ड ने ट्रस्ट का नाम इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन तय किया गया है। ट्रस्ट के गठन की घोषणा के बाद जमीन लेने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

ट्रस्ट में अध्यक्ष सहित रहेंगे 10 सदस्य
जानकारी के अनुसार ट्रस्ट में अध्यक्ष सहित करीब 10 सदस्य रहेंगे। इसके विस्तार में देश की बड़ी सामाजिक हस्तियों के साथ ही जनहितैषी बिजनेसमैन को भी शामिल किया जाएगा। इनमें कानून के जानकार के अलावा सरकार का एक प्रतिनिधि भी होगा। सूत्रों के मुताबिक ट्रस्ट के अध्यक्ष पद पर बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारूकी का नाम तय है। ट्रस्ट में बोर्ड के चेयरमैन के भरोसेमंद सदस्यों को तरजीह दी गई है। इनमें मो. जुनीद सिद्दीकी, विधायक अबरार अहमद, अदनान फर्रूख शाह, जुनैद सिद्दीकी और सैयद अहमद अली को फारूकी को शामिल किया गया है। वहीं ट्रस्ट में बोर्ड से बाहर के सामाजिक कार्यकर्ता व स्कॉलर को भी शामिल किया गया है। बाबरी मस्जिद विवाद को सुलह समझौते से हल करने के पैरोकार रहे राजधानी के एक स्कॉलर का भी ट्रस्ट में शामिल होना तय है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!