Edited By Harman Kaur,Updated: 13 Sep, 2023 01:12 PM

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से तबाही मची हुई है। बारिश की वजह से पूरे जिले में तनावपूर्ण स्थित बनी हुई है। शहर, कस्बों और गांवों में बाढ़ जैसे हालात है....
Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से तबाही मची हुई है। बारिश की वजह से पूरे जिले में तनावपूर्ण स्थित बनी हुई है। शहर, कस्बों और गांवों में बाढ़ जैसे हालात है। हजारों की संख्या में लोग अपने-अपने घरों में फंसे हुए है। वहीं, मौजूदा हालातों को देखते हुए राहत और बचाव में SDRF, NDRF, PAC और पुलिस के साथ राजस्व टीमें जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, जिले के कमरिया बाग, छाया चौराहे और पटेल चौराहे पर जलभराव से नदी जैसे हालात बने हुए है। आधे से ज्यादा शहर में दो दिनों से बिजली कटी हुई है। जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। ऐसे माहौल में लोगों की मदद और बचाव के लिए पूरे जिले में SDRF, NDRF, PAC और पुलिस के साथ राजस्व टीम तैनात की गई है। टीमें नाव के जरिए घरों में फंसे लोगों तक राहत सामग्री पहुंचा रही है। वहीं, अधिक जल भराव वाले स्थान से SDRF, NDRF की टीम लोगों को निकाल बाहर निकाल कर सुरक्षित जगह पहुंचाने में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें...
- अतीक अहमद बेनामी संपत्ति मामला: आयकर विभाग ने बीपीएल कार्ड धारक को किया तलब

- आजम खां के कई ठिकानों पर IT की रेड से भड़के अखिलेश, बोले- सरकार जितनी कमजोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने बढ़ते जायेंगे

इसके साथ ही जलभराव में फंसे लोगों की मदद के लिए प्रशासन ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर रखा है। जिसके जरिए लोग अपनी-अपनी समस्या बचाव दल तक पहुंचा रहे है। वहीं, राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा और सांसद ने शहर की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने अधिकारियों को रेस्क्यू की रफ्तार को तेज करने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि बरसात और आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 3 की हो मौत चुकी है ।