LIVE: बजट सत्र: सदन में योगी का अखिलेश यादव को करारा जवाब, बोले- 'यूपी में क्या बा..यूपी में बाबा बा...'

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 25 Feb, 2023 12:57 PM

today is the sixth day of the budget session there is

यूपी विधानसभा के बजट सत्र का आज छठा दिन है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव देंगे। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष...

लखनऊ: यूपी विधानसभा के बजट सत्र का आज छठा दिन है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव देंगे। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के आरोपों का भी जवाब देंगे। सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने की आसार हैं। 

LIVE UPDATES:-

'यूपी में क्या बा..यूपी में बाबा बा...' उससे भी परेशान हैं, परेशानी हर व्यक्ति की समझी जा सकती है

● शिवपाल पर बोले योगी आदित्यनाथ- शिवपाल को देख कर बार बार महाभारत की याद आती है। अनुभवी व्यक्ति बार बार छले जाते हैं। चाचा को अपने स्वाभिमान को बनाए रखना चाहिए।

● रामचरितमानस विवाद पर बोले CM योगी- हिन्दुओं का अपमान सहेंगे नहीं, हर बार शिगूफा छोड़ती है सपा
रामचरितमानस विवाद पर बोले CM योगी- समाजवादी पार्टी ने रामचरितमानस पर विवाद खड़ा किया है। जिसकी मर्जी आए हिन्दुओं का अपमान करे। हिन्दुओं का अपमान नहीं सहेंगे। सपा की और से तुलसीदास पर टिप्पणी की गई है। सपा हर बार शिगूफा छोड़ती है। किसी दूसरे धर्म पर टिप्पणी की गई होती तो क्या होता। तुलसीदास ने समाज को एकजुट किया है। सपा पूरे समाज को अपमानित करना चाहती है।

● रामचरितमानस विवाद पर बोले CM योगी- हिन्दुओं का अपमान सहेंगे नहीं, हर बार शिगूफा छोड़ती है सपा

रामचरितमानस विवाद पर बोले CM योगी-
समाजवादी पार्टी ने रामचरितमानस पर विवाद खड़ा किया है। जिसकी मर्जी आए हिन्दुओं का अपमान करे। हिन्दुओं का अपमान नहीं सहेंगे। सपा की और से तुलसीदास पर टिप्पणी की गई है। सपा हर बार शिगूफा छोड़ती है। किसी दूसरे धर्म पर टिप्पणी की गई होती तो क्या होता। तुलसीदास ने समाज को एकजुट किया है। सपा पूरे समाज को अपमानित करना चाहती है।

जिस संत ने रामचरितमानस की रचना की थी, उन्होंने बहुत अच्छा संदेश दिया था, वो राम को ही राजा मानते थे। मध्यकाल में तुलसीदास जी ने भगवान राम के माध्यम से एकजुट करने का प्रयास किया था। उनके रामचरितमानस को कुछ लोगो ने फाड़ने का काम किया, यही घटना अगर किसी दूसरे मजहब के  साथ हुई होती तो,देखते क्या होता। तुलसीदास दास जी ने अवधी में रचना रची- अवधी में कहते हैं, एतनी देर से का ताड़त अहा। ताड़त का मतलब किससे है, देखने से।

समाजवादी पार्टी का कार्यालय आज संत तुलसीदास जी के खिलाफ अभियान चला रही है। रामचरितमानस में ये प्रसंग समुद्र से रास्ता मांगने के समय आता है- ये वही पंक्ति है, ढोल गंवार, शुद्र पशु नारी। ये उत्तरप्रदेश की धरती राम कृष्ण की धरती है, इस धरती पर रामचरितमानस की रचना की गई, आज पूरे हिन्दू समाज को आप समाजवादी पार्टी अपमानित कर रहे हैं। 

PunjabKesari
● सीएम योगी बोले- उत्तरप्रदेश का जो परसेप्शन बना दिया गया था, उसमे 6 वर्षो में आज क्या बदलाव नहीं आया? लेकिन ये नही स्वीकार कर सकते। 
उत्तरप्रदेश आज एक्सप्रेसवे, पेंशन योजन,पीएम आवास,गन्ना भुगतान औद्योगिक विकास, डीबीटी के माध्यम से भुगतान, सबमे उत्तरप्रदेश नम्बर 1, हर गरीब के घर मे शौचालय बनाने में नम्बर 1। पीएम आवास में शहरी ग्रामीण क्षेत्र मे नम्बर 1, पीएम जनधन अकाउंट में नम्बर 1। जिनके बैंक अकाउंट नही खुल पाए थे, उनके 8 करोड़ 51 लाख खाताधारक हैं, खाते खोले गए। हम मकान, रोजगार, किसान उपज को दोगुना दाम देने की बात करते हैं। ये लोग जाति की बात करते हैं।

●उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश को ये लोग जाति राजनीति में ही ढकेलना चाहते हैं। उत्तरप्रदेश आज एक्सप्रेसवे ,पेंशन योजन,पीएम आवास, गन्ना भुगतान औद्योगिक विकास,डीबीटी के माध्यम से भुगतान, सबमें उत्तरप्रदेश नम्बर 1, हर गरीब के घर मे शौचालय बनाने में नम्बर-1। पीएम आवास में शहरी ग्रामीण क्षेत्र मे नम्बर 1, पीएम जनधन अकाउंट में नम्बर 1। जिनके बैंक अकाउंट नही खुल पाए थे,उनके 8 करोड़ 51 लाख खाताधारक हैं, खाते खोले गए इन उपलब्धियों को नकार नही सकते।  शक्ति देना आसान है, बुद्धि देना बहुत कठिन, इसे सरल भाषा मे कहें विरासत में सत्ता तो मिल सकती है, लेकिन बुद्धि नहीं। नेता विरोधी दल अगर गुस्सा कम कर लें, तो प्रदेश को तो एकजुट नही कर पाए, कम से कम परिवार को एकजुट कर लेंगे।
PunjabKesari
● हम वंचित जनजातियों को योजनाओ से जोड़ रहे हैं, लेकिन नेता विरोधी दल को उन जातियों के नाम भी नही पता होंगे, उन्हें सिर्फ एक जाति ही पता है।  2017 से पहले भूख से मौत होती थी,इन्हें वनटांगिया, मुसहर पता ही नही होगा। हम राष्ट्रीय गौरव की बात करते हैं, सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि मना रहे थे, लेकिन समाजवादी पार्टी जिन्ना की आरती उतार रही थी। इन्हें राष्ट्र को जोड़ने वाले,और तोड़ने वाले में अंतर ही नही पता, इसीलिए मैंने कहा शक्ति देना आसान है,बुद्धि देना कठिन है। 

● विधानसभा में अखिलेश यादव ने प्रयागराज हत्याकांड पर सवाल- कल हुई प्रयागराज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है? कमिश्नरेट बना दिया? क्या असर हुआ? आपकी ज़ीरो टॉलरेंस कहां गई? 
PunjabKesari
विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ का जवाब- प्रयागराज की घटना पर सरकार ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के आधार पर कार्य हो रहा है, लेकिन जिस अपराधियों द्वारा घटना हुई, क्या वो समाजवादी पार्टी द्वारा नही पोषित किया गया? क्या उसे सपा द्वारा सांसद नही बनाया गया, उस अतीक अहमद को सपा द्वारा पोषित किया गया। हम उस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। ये लोग पेशेवर माफियाओं के सरपरस्त हैं, क्या ये सच नही है। जिस माफिया ने ये कृत्य किया है, वो आज प्रदेश से भगोड़ा है, वो माफिया इन्ही की पार्टी से एमपी एमएलए बना। माफिया कोई भी हो, उनको मिट्टी में मिलाने का काम हमारी सरकार करेगी।
PunjabKesari
राज्यपाल अभिभाषण पर योगी आदित्यनाथ बोले-  मैं आभारी हूँ अध्यक्ष जी का जिनके द्वारा महामहिम राज्यपाल द्वारा अभिभाषण पर मौका दिया गया। आप हमारी बातों से सहमत असहमत हो सकते हैं, प्रयागराज की घटना दुखद है, दोषी बक्शा नही जाएगा,कार्रवाई जब होती है तो कायदे से होती है,ये सबको पता है ये माफिया किसके द्वारा पाले गए। महाकवि दिनकर जी की बात पर कहना चाहूंगा। उत्तरप्रदेश की 25 करोड़ जनता को पहचान का संकट इन्ही माफियाओं द्वारा हुआ,ये सत्ता संरक्षित होता था। राज्यपाल मातृ शक्ति की प्रतीक हैं, संवैधानिक प्रमुख हैं। उनके बातों पर सम्मान होना चाहिए था, सदन में उनके लिए आचरण सही करना चाहिए था ,एक महिला का विरोध, असंसदीय अशिष्ट भाषा,नारे लगाकर ये दुखद था।

● समाजवादी पार्टी चोरी और सीनाजोरी न करें, माफिया को मिट्टी में मिला देंगे

● इन्हीं के शासनकाल में स्टेट गेस्ट हाउस हुआ था,लड़के हैं गलती कर देते हैं, इन्ही के कार्यकाल की भाषा है। ये लोग प्रदेश की सुरक्षा की बात करते हैं। शर्म आनी चाहिए उन्हें जो अपने बाप के नही हुए। आपके कारनामो से ही उनके कारण ही प्रदेश की जनता ने आपको ये गति दी है। उत्तरप्रदेश की उपलब्धियों पर हमें,जनता को गौरव होता है, हम इसपर ये कहें कि ये गलत है, उत्तरप्रदेश पिछड़ा है, बीमारू है, 50वे नम्बर पर है, ये कहने में इन्हें गौरव होता है। 50 राज्य ही नही हैं देश में।

PunjabKesari

●  उमेश पाल हत्याकांड पर सदन में बोले CM योगी- जो दोषी होगा वह बख्शा नहीं जाएगा, सपा ने बनाया था सांसद

● सदन में सीएम योगी बोले- माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। अपराधियों को किसने पाला है। समाजवादी पार्टी चोरी और सीनाजोरी न करें। सपा के द्वारा पोषत माफिया हैं। 

● उमेश पाल हत्याकांड पर बोले सीएम योगी- मामले का संज्ञान लिया गया है। सपा के सहयोग से माफिया एमपी एमएलए बने हैं। 2004 में इन्ही लोगों के सहयोग से एमपी में बना था। अतिक अहमद को लेकर सपा पर सीएम योगी ने जमकर निशाना साधा। योगी ने कहा कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। ये माफिया और अपराधियों के सरपरस्त हैं। जो दोषी होगा वह बख्शा नहीं जाएगा। समाजवादी पार्टी ने सांसद बनाया था। 

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!