सुबह स्कूल के लिए निकलीं, फिर हुईं गायब! कानपुर में 3 सहेलियों की गुमशुदगी से मचा हड़कंप

Edited By Mamta Yadav,Updated: 31 Oct, 2025 03:06 AM

three minor girl students go missing in kanpur did not reach school

कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र से तीन नाबालिग छात्राओं के रहस्यमय तरीके से लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि तीनों सहेलियां शुक्रवार सुबह अपने स्कूल के लिए निकली थीं, लेकिन न तो स्कूल पहुंचीं और न ही घर लौटीं।...

Kanpur News: कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र से तीन नाबालिग छात्राओं के रहस्यमय तरीके से लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि तीनों सहेलियां शुक्रवार सुबह अपने स्कूल के लिए निकली थीं, लेकिन न तो स्कूल पहुंचीं और न ही घर लौटीं। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि तीनों छात्राएं किसी ट्रेन में सवार होकर कानपुर से बाहर गईं। सीसीटीवी फुटेज में उन्हें स्टेशन के पास देखा गया है, जिसके बाद उनकी लोकेशन लखनऊ तक ट्रेस की गई। इस आधार पर एक विशेष पुलिस टीम लखनऊ रवाना कर दी गई है।

परिवारों में मचा हड़कंप
लापता छात्राओं की उम्र 12 से 13 साल के बीच बताई जा रही है। तीनों पंडित सूर्य नारायण स्कूल, जूही डिपो की छात्राएं हैं। सुबह करीब आठ बजे वे रोज़ की तरह स्कूल के लिए निकली थीं। एक छात्रा अपने चाचा का मोबाइल फोन साथ ले गई थी, जिससे आखिरी बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन फोन बंद मिला। जब परिजनों ने स्कूल में पूछताछ की, तो शिक्षकों ने बताया कि तीनों उस दिन स्कूल नहीं आई थीं। इसके बाद परिवारों ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया।

पुलिस की जांच जारी
डीसीपी दीपेंद्र नाथ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल ट्रेसिंग से पता चला है कि छात्राएं ट्रेन से लखनऊ पहुंचीं। स्कूल स्टाफ के अनुसार, दो दिन पहले वे जम्मू-कश्मीर जाने की बात आपस में कर रही थीं। इस सुराग के आधार पर पुलिस कई संभावनाओं की जांच कर रही है — क्या यह किसी योजना के तहत किया गया कदम था या किसी के बहकावे में आकर निकलीं। फिलहाल पुलिस तीनों छात्राओं की सुरक्षित बरामदगी के प्रयास में जुटी हुई है और सभी रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों तथा होटल-लॉजों पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!