Edited By Ajay kumar,Updated: 19 Sep, 2023 08:31 PM

प्रतापगढ़ पेशी पर ले जाते वक्त तीन पुलिसकर्मियों ने बंदी का जमकर सत्कार किया। उसे होटल में खाना खिलाया और शराब पिलाई। बंदी की मेहमान नवाजी का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद एसएससी घुले सुशील चंद्रभान ने तीनों पुलिस...
बरेलीः प्रतापगढ़ पेशी पर ले जाते वक्त तीन पुलिसकर्मियों ने बंदी का जमकर सत्कार किया। उसे होटल में खाना खिलाया और शराब पिलाई। बंदी की मेहमान नवाजी का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद एसएससी घुले सुशील चंद्रभान ने तीनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। कुछ दिनों पहले ही मेरठ से पुलिसकर्मियों की लापरवाही से बंदी भाग गया था। इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था।

होटल में खाना खिलाया और शराब पिलाई
अधिकारियों के अनुसार जिला जेल में बंद रामा उर्फ समीर के खिलाफ प्रतापगढ़ न्यायालय में एक मुकदमा विचाराधीन है। 6 सितंबर को न्यायालय में पेशी होने पर बरेली से मुख्य आरक्षी महेन्द्र सिंह, आरक्षी छत्रपाल और रजनीश बंदी रामा को लेकर प्रतापगढ़ गए थे। जाते वक्त मुख्य आरक्षी और आरक्षियों ने रामा को एक होटल में खाना खिलाया और शराब पिलाई। होटल में खाने खिलाने और शराब पिलाने का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

SSP घुले सुशील चंद्रभान ने लापरवाही बरतने पर तीनों को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित-
यह मामला जब एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के संज्ञान में आया तो उन्होंने महेन्द्र सिंह, छत्रपाल और रजनीश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। सिपाहियों के खिलाफ जांच भी शुरू हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक बंदी शातिर किस्म का है। वह भाग भी सकता था।