अखिलेश बोले- जो घबराए हुए होते हैं वही करते हैं राजनीति में व्यक्तिगत बातें, BJP ने किया पलटवार

Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Mar, 2019 08:51 AM

those who are scared do the same thing personal things in politics akhilesh

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए ट्वीट किया है कि भयंकर जुमला पार्टी के अढ़ाई लोगों ने व्यक्तिगत टिप्पणियां देनी शुरू कर दी हैं। सब जानते हैं कि राजनीति में व्यक्तिगत बातें वही करते हैं जो घबराए हुए होते हैं।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए ट्वीट किया है कि भयंकर जुमला पार्टी के अढ़ाई लोगों ने व्यक्तिगत टिप्पणियां देनी शुरू कर दी हैं। सब जानते हैं कि राजनीति में व्यक्तिगत बातें वही करते हैं जो घबराए हुए होते हैं। जुमलों से झूठ, बूट, लूट और भ्रष्ट करतूतें नहीं छिपेंगी। गठबंधन विचारों का संगम है और हमारा एक ही लक्ष्य है महापरिवर्तन।

वहीं अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर उत्तर प्रदेश भाजपा ने निशाना साधा है। भाजपा ने कहा कि आपके पिता की घबराहट कम हो गई क्या अखिलेश बाबू? मुलायम सिंह यादव ने ही कहा था, अब इन्हें (मायावती) श्रीमती कहें या कुंवारी बेटी कहें या बहन...क्या कहें? घबराए हुए धुर-विरोधी, एक-दूसरे को गाली देने वाले, महामिलावट कर लेते हैं। सच यही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!