Edited By Purnima Singh,Updated: 20 May, 2025 05:29 PM

दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारी कैंसर है, जिसका इलाज समय रहते सही ढ़ग से न होने पर व्यक्ति की जान भी जा सकती है। जैसा कि आप जानते ही होंगे कि कैंसर का इलाज कराने के लिए लाखों रुपए लगते है, जिसके लिए कुछ ही लोग सक्षम होते हैं .......
UP Desk/Viral News: दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारी कैंसर है, जिसका इलाज समय रहते सही ढ़ग से न होने पर व्यक्ति की जान भी जा सकती है। जैसा कि आप जानते ही होंगे कि कैंसर का इलाज कराने के लिए लाखों रुपए लगते है, जिसके लिए कुछ ही लोग सक्षम होते हैं। बाकि सब इसका शिकार हो जाते हैं। लेकिन कई बार जब दवाएं उम्मीद छोड़ देती हैं तो दुआएं साथ देती हैं और जब दुआएं भी उम्मीद छोड़ देती हैं, तब कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी राह खुद बनाते हैं। ऐसी ही एक सच्ची कहानी सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने कैंसर से लड़ने के लिए न तो कीमो लिया और न ही रेडिएशन – बल्कि उसने प्रकृति का सहारा लिया और चमत्कारिक नतीजे पाए।
दुनिया में पेश की मिसाल
सोशल मीडिया से लेकर खबरों में इस वक्त एक ऐसी कहानी प्रचलित हो रही है, जिसमें ये बताया गया है कि कैसे एक व्यक्ति ने कैंसर से लड़ने के लिए न तो कीमो का सहारा लिया और न ही रेडिएशन का। इस व्यक्ति ने केवल कैंसर का इलाज प्रकृतिक रूप से कर उसे खत्म किया बल्कि अब दुनिया में एक मिसाल बन गया है।
कैंसर हुआ, डॉक्टरों ने दी कीमो की सलाह, प्राकृतिक तरीके से किया खात्मा
52 साल की उम्र में इस शख्स को ल्यूकेमिया (रक्त कैंसर) और लिंफोमा (लसीका ग्रंथि का कैंसर) का पता चला। डॉक्टरों ने तुरंत कीमोथेरेपी और रेडिएशन शुरू करने की बात कही। लेकिन उन्होंने कुछ अलग करने का फैसला लिया। इस शख्स ने कैंसर को खत्म करने के लिए प्रकृति का सहारा लेते हुए एक घने जंगल में चला गया।
बर्फीले पानी में 300 किमी की तैराकी
वहां इस शख्स ने कई अलग-अलग चीजें कीं। जंगल में उसने 187 मील (करीब 300 किलोमीटर) तैराकी 4°C के बर्फीले पानी में की। साथ ही हर हफ्ते एक रात जंगल में बिताई। इसके अलावा व्यक्ति ने कैंसर ने लड़ने के बजाय जीवन से प्यार किया और प्राकृति का आनंद लिया।
तैराकी के बाद ल्यूकेमिया पूरी तरह से गायब
बर्फीले पानी में पहली बार तैराकी करने के बाद जब इस व्यक्ति ने ब्लड टेस्ट किया तो ल्यूकेमिया पूरी तरह से गायब हो गया था। जिसे देखकर डॉक्टर भी चौंक गया। उसकी भी आंखे फटी की फटी रह गईं। इस शख्स ने कुल 10 महीने जंगल में बिताएं और पूरा कैंसर खत्म कर दिया।