Edited By Pooja Gill,Updated: 14 Sep, 2023 09:17 AM
उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिससे मौसम का मिजाज बदल गया है। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है। लेकिन, भारी बारिश की वजह से कई लोगों को मुसीबतों...
Today Weather Update: उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिससे मौसम का मिजाज बदल गया है। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है। लेकिन, भारी बारिश की वजह से कई लोगों को मुसीबतों का सामना भी करना पड़ रहा है। किसानों की फसलों का भी भारी नुकसान हुआ है। वहीं, मौसम विभाग ने आज भी यूपी, बिहार, ओडिशा के अंबाडोला और दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी मुताबिक, ओडिशा के अंबाडोला में आज सबसे अधिक बारिश हुई है और छत्तीसगढ़ के मस्तूरी में नौ सेमी बारिश दर्ज की गई है। आज की सर्वाधिक वर्षा (देशभर में) पिछले 24 घंटों के दौरान अंबाडोला में 19 सेमी, सांबा में 11 सेमी, दीमापुर में 10 सेमी और दिफू में 11 सेमी बारिश हुई है। भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है, जिसे लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है। देश की राजधानी दिल्ली में अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है। यहां 13 से 17 सितंबर के बीच हल्की बारिश होने का अनुमान है।
यह भी पढ़ेंः आतंकियों से निपटने के लिए आज भी हो रही मॉकड्रिल, लखनऊ में NSG कमांडो और UP POLICE का ऑपरेशन 'गांडीव-वी' जारी
यूपी के कई इलाकों में आज होगी बारिश
यूपी में इस हफ्ते इतनी बारिश हुई कि कई जिलों में खराब मौसम को देखते हुए स्कूल की छुट्टी कर दी गई है। भारी बारिश का कारण कई जिलों में पानी भर गया और बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। जहां पर आपदा से निपटने के लिए NDRF और SDRF तैनात है। प्रदेश में आज 14 सितंबर को भी कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है, हालांकि कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अनेक स्थानों पर बारिश गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसके साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने की चेतावनी दी गई है।

यूपी के इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ में एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना है, वहीं शाहजहांपुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर, गाजीपुर में बारिश होगी।
बिहार-कोलकाता में बारिश जारी
बिहार में भी अभी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। विभाग के मुताबिक बिहार में भी 19 सितंबर तक बारिश होने के आसार हैं। इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है। वहीं, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आने वाले चार दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होगी और 17 सितंबर तक जारी रहने की संभावना है।

जम्मू में बने बाढ़ के हालात
जम्मू-कश्मीर में भी पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। जिसकी वजह से कई नदी-नाले उफान पर है। सांबा में भी लगातार बारिश हो रही है। देवक नदी में बाढ़ के हालात बने हुए है। लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा मौसम विभाग ने मुंबई में 14 सितंबर से 19 सितंबर तक लगातार बारिश की चेतावनी जारी की गई है और अगले 4-5 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है।