Edited By Mamta Yadav,Updated: 05 Feb, 2025 09:48 PM
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा सरकार के इशारे पर लोकतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया की धज्जियां उड़ायी गयी। भाजपा और प्रशासन ने कई जगहों पर फर्जी वोटिंग की और जमकर...
Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा सरकार के इशारे पर लोकतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया की धज्जियां उड़ायी गयी। भाजपा और प्रशासन ने कई जगहों पर फर्जी वोटिंग की और जमकर धांधली की।
मिल्कीपुर में बेईमानी के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए
यादव ने कहा कि पुलिस-प्रशासन का रवैया अलोकतांत्रिक रहा। दर्जनों बूथों पर समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंटों को डराया-धमकाया गया। भाजपा ने मिल्कीपुर में बेईमानी के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए। भाजपा के गुण्डों ने मिल्कीपुर उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए अराजकता की। पुलिस-प्रशासन का उन्हें खुला संरक्षण मिला। पुलिस-प्रशासन ने भाजपा के गुण्डों को खुली छूट देकर चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन किया।
BJP ने बाहर से गुंडों को बुलाकर फर्जी वोटिंग करवाई
सत्ता संरक्षित लोगों ने बाहर से गुंडों को बुलाकर फर्जी वोटिंग करवायी। बूथ संख्या 158 पर एसडीएम ने खुद बूथ कैप्चरिंग की शिकायत चुनाव आयोग से की। भाजपा के समर्थकों ने खुद स्वीकार किया है कि उन्होंने फर्जी मतदान किया है। अकेले एक व्यक्ति ने छह वोट डाल दिये। पुलिस ने अपने अधिकार और कार्यक्षेत्र से बाहर जाकर समाजवादी पार्टी के वोटरों को डराने और फर्जी मतदान कराने में कोई संकोच नहीं किया।
शिकायत को लेकर सतर्क दिखी सपा
पिछले कई चुनावों की अपेक्षा इस बार सपा शिकायतों को लेकर अधिक सतर्क दिखी। पार्टी ने इसके लिए अपने मोबाइल फोन नंबर जारी किए थे। सुबह से ही समाजवादी पार्टी के अधिकारिक एक्स एकाउंट पर पोलिंग बूथ नंबर के साथ कई वीडियो और फोटो पोस्ट करते हुए शिकायत दर्ज करायी।