Edited By Mamta Yadav,Updated: 16 Apr, 2025 03:48 AM

फर्रुखाबाद में लव जिहाद का मामला सामने आया है। जहां लखनऊ की एक हिंदू युवती को फर्रुखाबाद के मोहम्मद रेहान निवासी मऊदरबाजा, ने बहला-फुसलाकर लखनऊ से फर्रुखबाद भगा लाया और फतेहगढ़ कचहरी में कोर्ट मैरिज कर ली। युवती प्रगति राजाराम टोला काकोरी लखनऊ की...
Farrukhabad News, (दिलीप कटियार): फर्रुखाबाद में लव जिहाद का मामला सामने आया है। जहां लखनऊ की एक हिंदू युवती को फर्रुखाबाद के मोहम्मद रेहान निवासी मऊदरबाजा, ने बहला-फुसलाकर लखनऊ से फर्रुखबाद भगा लाया और फतेहगढ़ कचहरी में कोर्ट मैरिज कर ली। युवती प्रगति राजाराम टोला काकोरी लखनऊ की निवासी है। पता चला है कि युवती की मां ने युवक के खिलाफ लखनऊ में बहला फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज करा रखा है।

आरोप है कि युवती का धर्म परिवर्तन करवाकर कोर्ट मैरिज कर ली है। फतेहगढ़ कोर्ट में शादी के दौरान हिंदू महासभा और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी मिली। हिंदू युवती से फतेहगढ़ कोर्ट से कोर्ट मैरिज कर घर जा रहे मुस्लिम युवक मोहम्मद रेहान को हिन्दू सगठनों के नेताओ ने पकड़ा जमकर पिटाई कर दी।
इस दौरान सड़क के दोनों और से जाम लग गया। रास्ते में जो भी आता युवक की पिटाई कर अपने हाथ साफ करता । मौके पर पहुंची फतेहगढ़ पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले गई और पूछताछ कर रही है।हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने इसे लव जिहाद का मामला बताया।