'प्यार नहीं, साफ बेशर्मी है....', लड़के ने सरेआम Girlfriend की टीशर्ट में हाथ डालकर किया कांड, मेट्रो स्टेशन पर भीड़ के बीच बेशर्म हुआ कपल

Edited By Purnima Singh,Updated: 12 Apr, 2025 02:39 PM

couple did disgusting act at metro station

दिल्ली मेट्रो या मेट्रो स्टेशनों पर PDA या सार्वजनिक रूप से प्यार का इजहार करने के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं। ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है .......

लखनऊ : सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो चर्चा में बना रहता है। कई बार मेट्रो स्टेशनों पर हो रही अतरंगी हरकतों के वीडियो भी चर्चा का केंद्र बन जाते हैं। दिल्ली मेट्रो या मेट्रो स्टेशनों पर PDA या सार्वजनिक रूप से प्यार का इजहार करने के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं। ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। लेकिन, इस बार के वीडियो में कपल ने प्यार का इजहार नहीं किया है, बल्कि मेट्रो स्टेशन पर घिनौनी हरकत कर दी है। 

कपल ने पब्लिक के बीच किया रोमांस 
कपल ने बेशर्मी की हदों को पार करते हुए पब्लिक के बीच ही रोमांस शुरू कर दिया। कपल के रोमांस का यह वीडियो आईटी हब बेंगलुरु से सामने आया है। शुक्रवार को बेंगलुरु में एक मेट्रो स्टेशन पर कथित तौर पर अनुचित व्यवहार करने वाले एक जोड़े का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है। कथित तौर पर यह घटना मदावरा मेट्रो स्टेशन पर हुई है।

लड़के ने लड़की की टी-शर्ट में डाला हाथ  
वायरल वीडियो को सबसे पहले ‘कर्नाटक पोर्टफोलियो’ नामक एक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया गया था। जिसका शीर्षक ‘क्या बेंगलुरु मेट्रो भी दिल्ली मेट्रो की संस्कृति की ओर बढ़ रही है?’ दिया गया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो एक मिनट 30 सेकंड के वीडियो में एक लड़के को एक लड़की की टी-शर्ट के अंदर हाथ डालते देखा जा सकता है, जो उसकी प्रेमिका लग रही है। वे मेट्रो का इंतजार करते समय अश्लील हरकतें कर रहे थे। वायरल वीडियो के मुताबिक, जब कई यात्री उनके करीब खड़े थे, तब उन्होंने अश्लील हरकतें कीं। हालांकि पंजाब केसरी इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

111/10

15.3

Kolkata Knight Riders

95/8

14.1

Kolkata Knight Riders need 17 runs to win from 5.5 overs

RR 7.25
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!