Edited By Ramkesh,Updated: 16 Aug, 2022 05:20 PM

गाजियाबाद: आजकल के युवाओं में सोशल मीडिया पर फेमस होने का इस कदर जुनून सवार है कि वो अपनी जान को जोखिम में डालने से भी नहीं कतरा रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है।
गाजियाबाद: आजकल के युवाओं में सोशल मीडिया पर फेमस होने का इस कदर जुनून सवार है कि वो अपनी जान को जोखिम में डालने से भी नहीं कतरा रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां पर जल निगम चौकी के सामने कुछ युवक अपनी जान को जोखिम में डालकर पानी की टंकी पर चढ़कर रील बना रहे हैं और डांस कर रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह पहली बार नहीं है ऐसा पहले भी हो चुका है जब युवक कई स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं।
ऐसे रील बनाते समय युवा किसी भी हादसे के शिकार हो सकते हैं। हालांकि इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने मौन साधा हुआ है। ऐसे में वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। फिलहाल अब देखना है कि वीडियो के आधार पर विजयनगर पुलिस रील बना रहे लोगों पर कार्रवाई करती है या मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती है।