Edited By Mamta Yadav,Updated: 15 Jul, 2023 04:37 PM

उत्तर प्रदेश के हरदोई में सपा की पिहानी नगर पालिका की महिला अध्यक्ष के पैरों के आगे सिर रखे एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें वह उनके पैरों के आगे अपना सर रखकर हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ दिखाई पड़ रहा है। इस दौरान कुछ लोग तेज़...
Hardoi News, (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश के हरदोई में सपा की पिहानी नगर पालिका की महिला अध्यक्ष के पैरों के आगे सिर रखे एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें वह उनके पैरों के आगे अपना सर रखकर हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ दिखाई पड़ रहा है। इस दौरान कुछ लोग तेज़ आवाज में माफ़ी मांगने की बात पीछे से कहते नजर आ रहे है। इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वीडियो में दिखने वाला युवक फिलहाल महिला अध्यक्ष को माँ समान बताते हुए उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेने की बात बोल रहा है। वहीं महिला अध्यक्ष ने इसे राजनीतिक साजिश बताया है।

बता दें कि शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल वीडियो पिहानी नगर पालिका का है। वीडियो में नगर पालिका के मोहल्ला मीर सराय में रहने वाला एक दलित युवक राजाराम पुत्र रामपाल नगर पालिका अध्यक्ष शाहीन बेगम के पैर के आगे हाथ जोड़कर सर रखकर माफ़ी मांग रहा है। युवक उनके पैरों के पास हाथ जोड़कर सिर रखकर कहता नजर आ रहा है... बहुत बड़ी गलती हो गयी माफ़ कर दो। इस दौरान पीछे से एक व्यक्ति तेज़ आवाज में बोलने को कहता है जिसके बाद उसने कहा कि एक बार माफ कर दो दोबारा गलती नहीं होगी। जिसके बाद अध्यक्ष वीडियो में युवक से उठने के लिए कहती हैं। 15 सेकेण्ड के वीडियो को सफाई कर्मी का वीडियो बताकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अध्यक्ष के पैरो में गिरकर माफ़ी मांगने वाले दलित युवक राजाराम ने वीडियो को चालबाजी बताते हुए अध्यक्ष को माँ सामान बताया और उनके पैर छूने की बात कही। वहीं महिला अध्यक्ष ने इस वायरल वीडियो को अपने राजनैतिक विरोधियों की साजिश बताया। फिलहाल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद युवक ने वीडियो में झूठे तथ्यों को बताकर वायरल करने की लिखित तहरीर पुलिस में दी है।