Edited By Purnima Singh,Updated: 10 Apr, 2025 04:04 PM

यूपी के अलीगढ़ की सास और दामाद की लव स्टोरी इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है। बेटी की शादी से पहले अपने होने वाले दामाद के साथ सास भाग गई। इतना ही नहीं वो अपने साथ घर में रखे लाखों रुपए कैश और गहने भी समेट ले गई। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई...
अलीगढ़ : यूपी के अलीगढ़ की सास और दामाद की लव स्टोरी इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है। बेटी की शादी से पहले अपने होने वाले दामाद के साथ सास भाग गई। इतना ही नहीं वो अपने साथ घर में रखे लाखों रुपए कैश और गहने भी समेट ले गई। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है। उनकी लोकेशन ट्रेस कर पुलिस पता लगा रही है। इस बीच दामाद संग भागी महिला के पति जितेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि जब उसने होने वाले दामाद को फोन किया तो उसने कहा कि तुम्हारी पत्नी मेरे साथ नहीं है। फिर कई बार फोन करने पर हड़काने लगा। हालांकि बाद में उसने स्वीकारा की उनकी पत्नी उसके साथ ही है। जितेंद्र ने बताया कि होने वाले दामाद ने फोन पर कहा, 'तुम उसके साथ 20 साल रह लिए, अब उसे भूल जाओ।
जानें पूरा मामला
इससे पहले मीडिया से बात करते हुए जितेंद्र कुमार ने बताया था कि मेरी पत्नी मुझे साली के पास शादी का कार्ड देने के लिए भेजी थी। बेटी की शादी 16 अप्रैल को तय थी। साली के घर कार्ड पहुंचाना भी जरूरी था। साली के घर से वापस आने पर पत्नी नहीं मिली। पहले लगा कि वह किसी रिश्तेदार के घर चली गई होगी, लेकिन रिश्तेदारों से पूछने पर पता चला कि वह वहां नहीं गई थी। जिसके बाद शक गहराने लगा।
कॉल डिटेल्स निकलवाने पर खुला राज
फिर जितेंद्र कुमार ने अपनी पत्नी के फोन की कॉल डिटेल्स निकलवाई। जिसके बाद पता चला कि वह होने वाले दामाद से घंटों बात करती थी। इस मामले में जब होने वाले दामाद को कॉल किया गया तो उसने कहा,'तुम 20 साल तक बहुत साथ रह लिए, तुमने इन्हें परेशान करके रखा था, लेकिन अब भूल जाओ।'
'मां मरे या जिएं, हमें कोई मतलब नहीं'
वहीं इस मामले में होने वाली दुल्हन ने कहा,' मां हमारे घर से सब कुछ लेकर चली गई है। हम चाहते हैं कि हमारा सामान हमें वापस मिल जाए। बाकी वो मरे या जिएं, हमें कोई मतलब नहीं है।' बता दें कि यह कहानी अलीगढ़ के मडराक थाना इलाके के एक गांव की है।