Edited By Imran,Updated: 13 Apr, 2025 02:50 PM

आईपीएल का 18वां सीजन चल रहा है, देश के अलग-अलग राज्यों के स्टेडियम में मैच हो रहे हैं और आईपीएल के दीवानों से खचाखच भीड़ हो रहा है। फैंस अपने-अफने टीम को सपोर्ट कर रहे हैं और छक्कों-चौकों का मजा ले रहे हैं, लखनऊ के स्टेडियम में भी शनिवार को LSG और...
Lucknow: आईपीएल का 18वां सीजन चल रहा है, देश के अलग-अलग राज्यों के स्टेडियम में मैच हो रहे हैं और आईपीएल के दीवानों से खचाखच भीड़ हो रहा है। फैंस अपने-अफने टीम को सपोर्ट कर रहे हैं और छक्कों-चौकों का मजा ले रहे हैं, लखनऊ के स्टेडियम में भी शनिवार को LSG और GT के बीच मुकाबला हुआ इसी बीच निकोलस पूरन ने छक्का मारा जो दर्शक के सिर पर गिरा और उसे 8 टांके लगाने पड़े।
आपको बता दें कि IPL का 26वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। LSG ने GT को 6 विकेट से हराकर मैच जीत लिया। मैच देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी थी। फैंस भोजपुरी और बॉलीवुड गानों पर जमकर झूमे। मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर घरेलू टीम को दर्शकों ने चीयर्स कर रहे थे। इसी मैच के दौरान LSG के निकोलस पूरन के छक्के से एक दर्शक का सिर फट गया। उसे तुरंत एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
61 रन की अपनी तेजतर्रार पारी में निकोलस पूरन ने सात छक्के लगाए, जिससे लखनऊ ने एकाना स्टेडियम में तीन गेंद शेष रहते 181 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. पूरन ने इस सीजन में ऑरेंज कैप पर अपनी पकड़ मजबूत की, उन्होंने छह पारियों में 215.43 के स्ट्राइक रेट से 349 रन बनाए हैं, जो दूसरे नंबर पर मौजूद गुजरात के साई सुदर्शन से 20 रन ज्यादा है।