अब UP में घुसने से पहले थर्राएंगे आतंकी, STF के पास अब वो राइफल... जिससे मारा गया था ओसामा बिन लादेन

Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 Apr, 2025 09:46 AM

now terrorists will be afraid in up stf has the rifle that killed osama

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हाल के दिनों में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने प्रदेश की पुलिस को अत्याधुनिक हथियारों से लैस करने का फैसला लिया है। इसके तहत,...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हाल के दिनों में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने प्रदेश की पुलिस को अत्याधुनिक हथियारों से लैस करने का फैसला लिया है। इसके तहत, यूपी एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) को 5 हज़ार अत्याधुनिक हथियार खरीदने के लिए बजट जारी किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, गृह विभाग ने एसटीएफ को 9 एमएम की 3 हज़ार पिस्टल और 5.56 एमएम की 2 हज़ार रायफल खरीदने की मंजूरी दी है। पिस्टल खरीदने के लिए 8.36 करोड़ रुपए और रायफल के लिए 18.62 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। इसके अलावा, यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF) को 330 असॉल्ट रायफल खरीदने की भी मंजूरी दी गई है।

नए हथियारों की विशेषताएं
नई पिस्टल और रायफल्स काफी मॉडर्न और शक्तिशाली होंगी। यूपी एसटीएफ अब 9 एमएम पिस्टल का इस्तेमाल करेगी, जो पहले से कहीं ज्यादा उन्नत होगी। यह पिस्टल एक बार में 19 गोलियां फायर कर सकती है, और इसका निशाना सटीक लगाने के लिए लाल रंग की रेज निकलती है। इसके साथ ही, इस पिस्टल में साइलेंसर भी लगा होगा, जिससे गोली चलने पर आवाज नहीं आएगी। इसके अलावा, 5.56 एमएम की रायफल्स को भी खरीदने की योजना है, जो आतंकियों और अपराधियों के खिलाफ प्रभावी साबित होंगी।

कारतूस की खरीदारी
इन नए हथियारों के लिए 9 एमएम पिस्टल के लिए 15.50 लाख और 5.56 एमएम राइफल के लिए 20 लाख कारतूस खरीदे जाएंगे। इसके अलावा, अन्य हथियारों के लिए भी 4 लाख कारतूसों की व्यवस्था की जाएगी।

कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने का उद्देश्य
इन अत्याधुनिक हथियारों की खरीदारी से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां और भी मजबूत होंगी, जिससे प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार होगा। यूपी सरकार ने 2017 में सत्ता में आने के बाद से कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसके अंतर्गत बड़ी संख्या में पुलिस बल की भर्ती की गई है और आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी। वहीं यह कदम प्रदेश में अपराध और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को और तेज करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इन नए हथियारों से पुलिस की क्षमता में इजाफा होगा और अपराधियों, आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!